(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) खाद्य नागरिक आपूर्ति, एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री व रीवा जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा है कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रीवा में अब 24 घंटे सीटी स्कैन की सुविधा मिल सकेगी। विन्ध्य क्षेत्र में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे थे। उसी का परिणाम रहा कि रीवा जिला प्रदेश में यह सुविधा उपलब्ध कराने वाला पहला जिला बन गया है।
प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि किसी रोगी द्वारा सीटी स्कैन कराते ही उसकी रिपोर्ट तत्काल प्राप्त हो जाएगी। इससे रोगी के उपचार में किसी तरह का विलंब नहीं होगा और उन्हें तत्काल उपचार मिल सकेगा। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सीटी स्कैन के लिए निविदा के माध्यम से पनेशियाबायोटेक कंपनी को अनुबंधित किया गया है। कंपनी के द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग तैयार की जाएगी।
0 Comments