Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नगर पालिका ने स्वच्छता सर्वेक्षण में होटल हॉस्पिटल एवं विद्यालय को दिया प्रशस्ति पत्र

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) नगर पालिका परिषद अनूपपुर द्वारा स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत दिनांक 13/01/2022 को स्वच्छ्ता प्रतिस्पर्धा का आयोजन मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमति ज्योति सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया।जिसमें होटल सूर्या को प्रथम स्थान , द्वितीय स्थान होटल गोविन्दम एवं तृतीय स्थान आस्था होटल को दिया गया एवं उसी क्रम में प्रथम स्थान जिला चिकित्सालय को ,द्वितीय स्थान वी.केअर हॉस्पिटल तथा तृतीय स्थान आशीर्वाद हॉस्पिटल को साथ ही उसी क्रम में प्रथम स्थान शा. कन्या उच्च. माध्य. विद्यालय अनूपपुर एवं द्वितीय स्थान शा. उत्कृष्ट उच्च. माध्य. विद्यालय अनूपपुर तथा शा.माध्यमिक शाला सामतपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।तीनो विभागों को प्रस्सति पत्र देकर समानित किया गया।साथ ही स्वच्छ्ता टीम द्वारा समझाइश दी गई कि अपने होटल ,अस्पताल एवं स्कूलों को इसी प्रकार स्वच्छ बनाये रखे।नगर साफ स्वच्छ बनाये रखने में निकाय का सहयोग करे जिससे नगर पालिका अनूपपुर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अव्वल स्थान प्राप्त कर सके।जिसमे नगर पालिका अनूपपुर के स्वछता निरीक्षक बृजेश मिश्रा , नीरज पुरोहित , हेमंत गौतम , विकाश पांडेय ,दुर्गेश यादव मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments