(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया की अगुवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 20 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए। जिनमें से 17 आवेदन सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज कर विभागीय आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधितों को प्रेषित किया गया है। मौके पर 3 आवेदकों के आवेदनों का निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निराकरण हेतु निर्देशित करते हुए आवेदन हस्तांतरित किया गया।
जनसुनवाई में विकासखण्ड कोतमा के शासकीय अनुसूचित जनजातीय बालक आश्रम बुढ़ानपुर में पदस्थ भृत्य मुन्ना लाल केवट की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी श्याम कली केवट ने अपने बड़े पुत्र को रोजगार दिलाए जाने, लोक निर्माण विभाग (भ/स) संभाग अनूपपुर के सेवानिवृत्त भृत्य महादेव कहार ने स्वत्वों का भुगतान कराए जाने, ग्राम बम्हनी के कृष्णा राज तिवारी ने बिजली बिल में सुधार हेतु, वार्ड नं. 4 कोतमा के निवासी जीतेन्द्र सोनी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने तथा बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनवाए जाने, एम.पी.पी.टी.सी.एल. 220 के.व्ही. सबस्टेशन में कार्यरत भूपत यादव, दिव्यांश अग्रवाल तथा विवेक कुमार पाल ने ठेकेदार द्वारा चार माह का वेतन भुगतान कराने के संबंध में आवेदन दिए।
जनसुनवाई में विकासखण्ड कोतमा के शासकीय अनुसूचित जनजातीय बालक आश्रम बुढ़ानपुर में पदस्थ भृत्य मुन्ना लाल केवट की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी श्याम कली केवट ने अपने बड़े पुत्र को रोजगार दिलाए जाने, लोक निर्माण विभाग (भ/स) संभाग अनूपपुर के सेवानिवृत्त भृत्य महादेव कहार ने स्वत्वों का भुगतान कराए जाने, ग्राम बम्हनी के कृष्णा राज तिवारी ने बिजली बिल में सुधार हेतु, वार्ड नं. 4 कोतमा के निवासी जीतेन्द्र सोनी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने तथा बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनवाए जाने, एम.पी.पी.टी.सी.एल. 220 के.व्ही. सबस्टेशन में कार्यरत भूपत यादव, दिव्यांश अग्रवाल तथा विवेक कुमार पाल ने ठेकेदार द्वारा चार माह का वेतन भुगतान कराने के संबंध में आवेदन दिए।
0 Comments