(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम के संबंध में स्पष्ट किया है कि जनसुनवाई कार्यक्रम पूर्व की भांति यथावत जारी रखा जाएगा। निर्देश के पालन में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को जनसुनवाई का कार्यक्रम प्रातः 11.00 बजे से अपरान्ह 01.00 बजे तक संचालित होगा। उक्त संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने बताया है कि प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई के निर्धारित समय में खण्ड स्तरीय अधिकारी दी गई लिंक के माध्यम से गूगल मीट से जनसुनवाई कार्यक्रम से जुड़ेंगे।उन्होंने बताया है कि सीएम हेल्पलाईन पोर्टल में संबंधित अधिकारियों के द्वारा शिकायतों को नाट अटैण्डेट होने पर 200 रुपये प्रति प्रकरण अर्थदण्ड अधिरोपित किया जाएगा, जिसे संबंधित को रेडक्रास सोसायटी में जमा कराना होगा। अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन पोर्टल में दर्ज शिकायतों के विवरण का फोल्डर अपने पास रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि चाहे जाने पर आवश्यक जानकारी तत्काल उपलब्ध कराई जा सके।
0 Comments