Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

त्रि-स्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव के लिये नाम निर्देशन-पत्र दाखिला प्रारंभ

 
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) त्रि-स्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के द्वितीय चरण के लिए नाम निर्देशन-पत्र भरने की प्रक्रिया 13 दिसंबर को शुरू हो गई है। अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने के लिए सभी तैयारियाँ जिले में पूरी कर ली गई हैं।  
          पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण के लिये नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य 30 दिसम्बर को शुरू होगा। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख द्वितीय चरण के लिये 20 दिसम्बर और तृतीय चरण के लिये 6 जनवरी है। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा द्वितीय चरण के लिये 21 दिसम्बर और तृतीय चरण के लिये 7 जनवरी को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन द्वितीय चरण के लिये 23 दिसम्बर और तृतीय चरण के लिये 10 जनवरी को अपराहृ 3 बजे तक है। मतदान (यदि आवश्यक हों) द्वितीय चरण के लिये 28 जनवरी और तृतीय चरण के लिये 16 फरवरी 2022 को सुबह 7 बजे से अपराहृ 3 बजे तक होगा।
मतगणना तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा मतदान केन्द्र पर पंच और सरपंच पद के लिये मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद की जाएगी। जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से मतगणना द्वितीय चरण के लिये एक फरवरी और तृतीय चरण के लिये 20 फरवरी 2022 को सुबह 8 बजे से की जाएगी। पंच और सरपंच पद के निर्वाचन परिणाम की घोषणा द्वितीय चरण के लिये 2 फरवरी और तृतीय चरण के लिये 21 फरवरी 2022 को सुबह 10.30 बजे से की जाएगी। जनपद पंचायत सदस्य के लिये निर्वाचन परिणाम की घोषणा द्वितीय और तृतीय चरण के लिये 22 फरवरी 2022 को और जिला पंचायत सदस्यों के लिये 23 फरवरी 2022 को सुबह 10.30 बजे से की जाएगी।

अभ्यर्थी के साथ दो व्यक्ति 
को ही प्रवेश की अनुमति

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुश्री सोनिया मीना ने बताया है कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा जारी निर्देश के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के लिए कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए रिटर्निंग ऑफीसर के कक्ष में अभ्यर्थी के साथ दो व्यक्तियों के ही प्रवेश की अनुमति होगी। नामांकन के प्रयोजन के लिए वाहनों की संख्या 02 तक सीमित की गई है।रिटर्निंग ऑफीसर के कक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करना अनिवार्य है। रिटर्निंग ऑफीसर के कार्यालय में आनॅलाईन आवेदन पत्र भरने की सुविधा प्रदान की गई है, जो प्रत्येक दिवस प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि को ऑनलाईन नाम निर्देशन भरने की सुविधा दोपहर 12 बजे तक ही रहेगी।

Post a Comment

0 Comments