Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अनूपपुर जिले का मास्टर प्लान बनाए

 
बिना मास्टर प्लान के शहरों की 
प्लानिंग नहीं की जा सकती - बिसाहूलाल सिंह
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक बिसाहूलाल सिंह ने जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना को पत्र लिखकर जिले के सर्वांगीण विकास के लिए मास्टर प्लान बनाए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया है।उन्होंने कहा कि शहरों की प्लानिंग बिना मास्टर प्लान के नहीं की जा सकती इस पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य योजना बनाई जाए।उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय शिवराज सिंह चौहान जी के निर्देशानुसार जिले का सर्वांगीण विकास के लिए सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित करें कि वे जिले में चल रहे विकास कार्यों को रफ्तार दें, इसके साथ ही प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए गंभीरता से कार्य करें। मोटा अनाज, कोदोकुटकी-, ज्वार बाजरा की फसलों के उत्पादन पर ध्यान दें। व्यापार, निवेश और रोजगार बढ़ाने हेतु प्रयासों में तेजी लाये।वहीं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने हर संभव प्रयास करें। "एक उत्पाद-एक जिला" को लेकर काम करें। कृषि उत्पाद निर्यात किये जा सकते हैं।स्टार्टअप के क्षेत्र में ध्यान दें और जो युवा कृषि आधारित स्टार्टअप पर कार्य कर रहे हैं, उन्हें सहायता उपलब्ध कराएं। आनिर्भर भारत निर्माण योजना और रोजगार योजना पर ध्यान दें ताकि युवा इसका लाभ उठा सके।
सभी विभाग अपने बजट का उपयोग समय पर करें। प्रदेश के विकास का आधार राजस्व ही है, इसलिए राजस्व संग्रहण के लिए अतिरिक्त कोशिश करें।
अनूपपुर जिले का मास्टर प्लान बनाए। बिना मास्टर प्लान के शहरों की प्लानिंग नहीं हो सकती। विकास के लिए रोडमेप बनाकर लक्ष्य निर्धारित कर समय सीमा में पूरा करें। इन्फा स्ट्रक्चर के कामों में देरी न हो। गुणवत्तापूर्ण काम समय पर पूरा नहीं होने पर पेनल्टी लगाकर कार्यवाही की जाए। सीएम आवास योजना में गरीबों के मकान बनाने का कार्य प्राथमिकता से करें। आयुष्मान भारत योजना को बेहतर और प्रभावी बनाकर लागू करें। प्रायवेट अस्पतालों में इस योजना का लाभ कार्डधारियों को दिलाए जाने के लिए प्रभावी रूप से कार्य करें।
कलेक्टर को पत्र
कोरोना के नए वैरिएंट 
विशेष सर्तकता बरते
मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं

विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक बिसाहूलाल सिंह ने एक अन्य पत्र के माध्यम से कलेक्टर अनूपपुर को प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए अनूपपुर जिले में विशेष सतर्कता बरतने का पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कारोना मरीजों की बढ़ती हुई संख्या एवं सीमावर्ती राज्यों में नये वैरिएंट के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय शिवराज सिंह चौहान जी कोरोना और इसके नए वैरिएंट को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं।उन्होने परिस्थिति देखते हुए सभी तरह की तैयारी करने को निर्देश दिए हैं।तथा प्रदेश में एक बार फिर सभी तरह की स्वास्थ्य सेवाओं को चाक -चौबंद करने को कहा है। इसी संदर्भ में मेरे जिले अनूपपुर में कोरोना संक्रमण की सैंपलिंग बढ़ाई जाय, दवाओं की उपलब्धता पर ध्यान दिया जाय, सभी तरह की दवाओं इंजेक्शन का स्टॉक चेक किये जाया। अनूपपुर जिले में प्रवास के दौरान मैंने निर्देश दिये थे कि अस्पतालों में आक्सीजन और बिस्तरों की संख्या को बढ़ाया जाय।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मेरे द्वारा निर्देश दिये गये थे कि संक्रमित संदिग्ध लोगों को आइसोलेट करें। कोविड को कंट्रोल करना हमारी प्राथमिकता में होना चाहिए,कोई भी व्यक्ति बिना टीका लगवाए न रहे।सेकण्ड डोज का टारगेट समय पर पूरा करें। यह भी सुनिश्चित करें कि जिला 100 प्रतिशत वेक्सीनेशन की श्रेणी में आ जाये। फिलहाल किसी तरह के कार्यक्रम पर प्रतिबंध अभी नहीं लगाया
जा रहा है। लेकिन फिर भी सजग और सतर्क रहकर आम जनता से मास्क लगाने और दो गज की दूरी बनाए रखने का कड़ाई से पालन कराये जाये। कोरोना गाइड लाईन का शत -प्रतिशत पालन कराया जाये।

Post a Comment

0 Comments