Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जनजातीय कार्य विभाग के कार्यों तथा योजनाओं की कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने की बिन्दुवार समीक्षा

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कलेक्ट्रेट स्थित नमर्दा सभागार में जनजातीय कार्य विभाग के कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त पी.एन. चतुवेर्दी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गण, एकलव्य विद्यालय तथा उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य तथा सहायक कोषालय अधिकारी शैलू वर्मा उपस्थित थे। 
           समीक्षा बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जनजातीय कार्य विभाग अंतगर्त छात्रवृत्ति, आवास भत्ता, बैगा आहार अनुदान, निमार्ण कार्य, अनुकम्पा नियुक्ति, बस्ती विकास, सीएम हेल्पलाईन, आदर्श ग्राम योजना, जाति प्रमाण पत्र तथा कोविड वैक्सीनेषन के संबंध में सघन समीक्षा की गई। कलेक्टर सुश्री मीना ने कहा कि महाविद्यालयीन विद्याथिर्यों के छात्रवृत्ति समस्याओं का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने वर्ष 2018-19 से लंबित छात्रवृत्ति प्रकरणों के लंबित रहने पर नाराजगी व्यक्त की तथा इस संबंध में महाविद्यालयों के साथ समन्वय कर समस्या का निराकरण सुनिश्चित करने के निदेर्ष दिए। उन्होंने छात्रों के आवास भत्ता में आ रही केवाईसी समस्या का भी निराकरण करने के निदेर्ष दिए। उन्होंने कहा कि छात्रों के जाति प्रमाण पत्र के प्रकरण लंबित होने से अनुदान राशि उन्हें प्राप्त नहीं हो रही है, इस हेतु दस्तावेजी संबंधी कायर्वाही सुनिश्चित की जाए तथा प्रत्येक समय-सीमा बैठक में इस बिन्दु पर आवश्यक जानकारी से अवगत कराया जाए। उन्होंने सभी विद्यालयों के स्टाॅफ तथा 18 वर्ष से अधिक के विद्याथिर्यों को कोविड-19 का टीकाकरण सुनिश्चित करने तथा सभी से कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने के निदेर्ष दिए। उन्होंने स्वीकृत निमार्ण कायोर्ं की समीक्षा करते हुए निदेर्ष दिए कि पूर्ण निमार्ण कार्य में पूणर्ता प्रमाण पत्र की कायर्वाही पूर्ण कराइ जाए तथा अपूर्ण कार्यों का मौका मुआयना कराया जाए। उन्होंने वनाधिकार के लंबित प्रकरणों की समीक्षा तथा दावा मान्य-अमान्य की कायर्वाही उप खंड स्तरीय समति के माध्यम से सुनिश्चित करने के निदेर्ष दिए। उन्होंने अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों में पूर्ण संवेदनशीलता के साथ कायर्वाही सुनिश्चित करने के निदेर्ष दिए। उन्होंने अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणवार विस्तृत समीक्षा की तथा अधिकारियों को एक पखवाड़े में लंबित प्रकरणों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करने के निदेर्ष दिए। उन्होंने कहा कि वषर् 2015 से 2021 तक के अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरणों को गठित समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाए, जिससे जांच संबंधी कायर्वाही पूर्ण की जा सके । कलेक्टर सुश्री मीना ने जनजातीय कार्य विभाग अंतगर्त बस्ती विकास योजना के तहत स्वीकृत कार्यों में डुप्लीकेसी न हो इस हेतु संबंधितों से प्रमाण पत्र लेने के निदेर्ष दिए। उन्होंने जिले में शिक्षक विहीन संस्थाओं में सरप्लस शिक्षक स्टाॅफ से पूर्ति के निदेर्ष दिए। उन्होने कहा कि शिक्षक विहीन संस्था तथा सरप्लस स्टाॅफ वाले विद्यालयों को चिन्हित किया जाए। उन्होंने आगामी बैठक में निदेर्षों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के भी निदेर्ष दिए।

Post a Comment

0 Comments