Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्र. 8, 9, 10, 11 हेतु संवीक्षा में 31 नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य

 


अनूपपुर (ब्यूरो) त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य नाम निर्देशन अभ्यर्थिता की संवीक्षा (जांच) राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक पी.के. वर्मा की उपस्थिति में कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफीसर सुश्री सोनिया मीना द्वारा रिटर्निंग आफीसर कक्ष में की गई। संवीक्षा के दौरान सहायक रिटर्निंग ऑफीसर भावना डेहरिया, नायब तहसीलदार दीपक तिवारी, डाॅ. कौशलेन्द्र सिंह सहित अन्य अमला व नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थी उपस्थित थे। विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ के जिला पंचायत अनूपपुर के निर्वाचन क्षेत्र क्र. 8 से सदस्य के निर्वाचन अभ्यर्थी हेतु पांच, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 9 से सदस्य के निर्वाचन अभ्यर्थी हेतु 10, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 10 से सदस्य के निर्वाचन अभ्यर्थी हेतु 13 व निर्वाचन क्षेत्र क्र. 11 से सदस्य के निर्वाचन अभ्यर्थी हेतु 3 नाम निर्देशन विधिमान्य पाए गए हैं।

नाम वापसी 23 को 3 
बजे तक तत्पश्‍चात होगा 
निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन


मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा म.प्र. पंचायत एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 42 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के विहित कार्यक्रम अनुसार अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 23.12.2021 दिन गुरुवार अपरान्ह 3 बजे तक विहित किया गया है। अभ्यर्थिता के नाम वापसी समय के पश्चात 23 दिसम्बर 2021 को ही निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments