Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नपध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी शुक्ला के प्रयासों से नित्य नए सौपान मिल रहे जैतहरी नगर वासियों को 50 लाख की लागत से बृहद सामुदायिक भवन तैयार

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) नगर परिषद जैतहरी में श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला का अध्यक्ष बनना जैतहरी वासियों की किस्मत में चार चांद लगाने से कम नहीं है।नित्य नए सौपान नगर परिषद जैतहरी के नागरिकों को मिलते ही जा रहे हैं। विकास के इसी क्रम में 50 लाख रुपए की लागत से  सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 1 में बनकर तैयार हो चुका है जिसका शीघ्र ही उद्घाटन भी होना है जो जनता के लिए खोल दिया जाएगा।विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह का पूरा आशीर्वाद अपने विधानसभा क्षेत्र की नगर परिषद जैतहरी को बराबर मिल रहा है और फिर ऊर्जावान अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला नित्य नए प्रस्ताव बनाकर उसके खर्च का पूरा आकलन करा कर अपने विधायक एवं मंत्री के माध्यम से संबंधित विभाग के पास प्रस्ताव का अनुमोदन करा कर उसकी प्रशासकीय स्वीकृति एवं बजट प्राप्त करने में कभी भी पीछे नहीं रहती जिससे समय पर उनको सरकार से धनराशि प्राप्त हो जाती है और वह कार्य को पूरी तन्मयता के साथ संपन्न कराती है।जिससे नगर परिषद जैतहरी में विकास के कार्य काफी जोरों से चल रहे हैं। बताया गया कि जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से वार्ड क्रमांक 1 नगर परिषद जैतहरी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति 50 लाख रुपए की मिली थी और इसके निर्माण में 50 लाख रुपए खर्च हुए।सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य 14/05/2020 से प्रारंभ करा दिया गया था जोकि पूर्ण 13/11/2020 को पूरा हो चुका।अब इसके शुभारंभ की तैयारी को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है।जैतहरी नगर परिषद क्षेत्र के नागरिक जैतहरी के उत्तरोत्तर प्रगति से काफी खुश नजर आ रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments