Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कोरोना की 3 लहर से बचाव तैयारियों का जायजा मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जिला चिकित्सालय पहुंच कर लिया

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के

पालन में जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं की देखरेख प्रभारी मंत्रियों को करना है।लेकिन मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिसाहूलाल सिंह अपने गृह ग्राम में रहने के कारण उन्होंने एवं प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने अनूपपुर जिला

चिकित्सालय पहुंचकर जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया एवं कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों का जायजा भी लिया।उन्होंने सिटी स्कैन मशीन सहित ऑक्सीजन प्लांट को तत्काल चालू करने के निर्देश भी दिए।उन्होंने कहा कि किसी तरह की कोई दिक्कत आए तो उससे उन्हें अवगत कराएं जिससे उस दिक्कत का समाधान तत्काल किया जा सके।मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने वैक्सीनेशन के महा अभियान में तेजी लाने के दिशा

निर्देश भी दिए उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जाए कोई भी वैक्सीनेशन से वंचित नहीं रहना चाहिए। उपस्थित दोनों ही मंत्रियों ने कहा कि जिले भर में अस्पतालों में सभी व्यवस्था जैसे ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन की लाइन, ऑक्सीजन बेड अन्य व्यवस्थाओं में उपकरण, दवाई, वेंटीलेटर, कंसंट्रेटर, कोविड केयर सेंटर आदि को तैयार कर रखा जाए। मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि हम यह सुनिश्चित कर ले कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का सामना करने की पूरी तैयारी रहे।
मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि प्रयास यह रहे कि संक्रमण फैल ही न पाए। इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ करना, सावधानियाँ बरतना, जनता के सहयोग से कोरोना गाईड लाइन का पालन करवाने के प्रयास किए जाएं।मास्क का उपयोग सभी से कराएं।क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप सक्रिय रहे। पंचायत, ब्लॉक और जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे। दोनों ही मंत्री जी ने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए स्वयं आगे आना होगा। प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि वह अपने परिचित और परिजन को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। इसके साथ ही मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने सफाई कर्मियों का 3 माह से वेतन नहीं मिलने पर संबंधित अधिकारियों से तत्काल फोन पर बात की जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि 3 दिन के अंदर सफाई कर्मियों का वेतन हो जाएगा।
उन्होंने सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश भी सीएमएचओ को दिया।इस अवसर पर मंत्री बिसाहूलाल सिंह के साथ प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ,सीएमएचओ डॉक्टर एस.सी राय एवं जिला चिकित्सालय का पूरा स्टाफ उपस्थित था।

Post a Comment

0 Comments