Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नपा.क्षेत्र अनूपपुर के सभी वार्डों में 20 को विशेष टीकाकरण अभियान निकाली गई जन जागरूकता रैली

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) कोविड वैक्सीनेशन के तहत जिला मुख्यालय अनूपपुर के नगरपालिका क्षेत्र अनूपपुर के 15 वार्डों में विशेष कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान सोमवार 20 दिसम्बर 2021 को नगरपालिका क्षेत्रांतर्गत सभी वार्डों में 2-2 टीकाकरण टीमें लगाई जाएंगी। इस हेतु आज नगरपालिका क्षेत्र अनूपपुर में जनजागरूकता हेतु रैली का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनूपपुर कमलेश पुरी, एसडीओपी पुलिस सुश्री कीर्ति बघेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय तथा तहसीलदार भागीरथी लहरे व बीएमओ अनूपपुर डॉ. प्रवीण शर्मा ने किया। रैली में नगरपालिका, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता सहित मैदानी अमले के कर्मचारी शामिल रहे। राज्य शासन द्वारा 26 दिसम्बर तक टीकाकरण का सम्पूर्ण लक्ष्य पूर्ण करने के तहत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में जिलेभर में ड्यू लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए लक्षित कर घर-घर दस्तक दी जा रही है। जिला, विकासखण्ड तथा मैदानी अमले को सम्पूर्ण लक्ष्य प्राप्त करने के लिए लगाया गया है। 
     नगरपालिका अनूपपुर क्षेत्रांतर्गत कोविड टीकाकरण के लिए 2064 ड्यू लक्षित हैं। जिनको टीकाकृत करने के लिए सोमवार 20 दिसम्बर 2021 को जिला मुख्यालय में जिला, विकासखण्ड स्तरीय टीमों को लगाकर शत-प्रतिशत टीकाकृत करने के लक्ष्य के प्रयास किए जाएंगे। बीएमओ अनूपपुर डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया है कि सोमवार को नगरपालिका क्षेत्र अनूपपुर में आयोजित विशेष टीकाकरण अभियान में जिला मुख्यालय के सभी 15 वार्डों में 2-2 टीमों में 15 से 20 अमला लगाया जाएगा तथा अधिकारियों-कर्मचारियों को ड्यू अनुसार घर-घर दस्तक देकर लोगों को टीकाकृत किया जाएगा। उन्होंने नगरपालिका क्षेत्र अनूपपुर में शासकीय अमले के साथ ही जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, व्यापारियों, बुद्धिजीवियों को विशेष अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाकर ड्यू लोगों को टीकाकृत कराने में सहयोग की अपील की गई है।

Post a Comment

0 Comments