(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखा तथा अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराने के निर्देश अमले को दिये। भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय, बीएमओ कोतमा तथा संबंधित क्षेत्रों के स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर सुश्री मीना ने ग्राम पैरीचुआ, मझौली, पिपरहा, थानगांव, भांटाडांड़, कोठी, निगवानी तथा नगरपालिका क्षेत्र बिजुरी व कोतमा के वैक्सीनेशन केन्द्रों का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर सुश्री मीना ने टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करने गृह भेंट कर आमंत्रित करने तथा आवश्यकता के अनुरूप घर जाकर टीकाकरण टीमों को प्रेरित किया
जिला पंचायत सीईओ
ने पुष्पराजगढ़ में
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ के ग्राम धरमदास, हवेली, शिवरीचंदास, गिरारी खुर्द, कोहका, लीलाटोला, बेनीबारी आदि के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों से सम्पर्क करते हुए उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करने संवाद किया। जिपं. सीईओ श्री पंचोली ने स्कूलों में पहुँचकर लोगों से सम्पर्क करते हुए उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करने संवाद किया। जिपं. सीईओ श्री पंचोली ने स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को अपने परिजनों, अभिभावकों को स्वास्थ्य सुरक्षा कवच के लिए टीकाकरण हेतु प्रेरित करने का आव्हान किया। जिपं. सीईओ श्री पंचोली ने शासकीय कन्या उमावि बेनीबारी की छात्राओं को कोविड-19 टीकाकरण हेतु लोगों को प्रेरित करने शपथ दिलाई। उन्होंने विभिन्न वैक्सीनेषन सेन्टरों में पहुँच कर कार्य का जायजा लिया।
0 Comments