(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) नगर परिषद जैतहरी में निर्वाचित महिला अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला का कार्यकाल जैतहरी के इतिहास में लिखा जाएगा जो शहडोल एवं रीवा संभाग में मात्र दो हजार रुपए में शादी, विवाह, जन्म दिवस अन्य पार्टियों के लिए तुलसी मानस भवन उपलब्ध कराया जाएगा।ज्ञातव्य हो कि नगर परिषद जैतहरी की अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला को मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी का पूरा आशीर्वाद मिला है जोकि विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक भी हैं इन्होंने दिल खोलकर जैतहरी नगर परिषद के विकास के लिए पूरी उदारता के साथ तमाम विभागों से करोड़ों रुपए की धनराशि उपलब्ध कराई है। जिससे जैतहरी नगर परिषद के लगभग समस्त वार्डों में विकास की किरणें तेजी के साथ पहुंच चुकी हैं।आने वाले समय में नगर परिषद अध्यक्ष एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी की सोच के अनुरूप मध्यप्रदेश में नगर परिषद जैतहरी अपना एक अलग नाम दर्ज कराने में सफल होगा।नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 नवंबर 2021 को मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह का जैतहरी आगमन होगा जहां पर वह नगर परिषद द्वारा आयोजित विभिन्न लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे।उन्होंने बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम में कुछ और वार्डों में कांक्रीट रोड के साथ ही चौक निर्माण लगभग 83 लाख रुपए की लागत से कराया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड क्रमांक 1 में नगर परिषद जैतहरी चौराहा से भोला निखर के घर तक सीमेंट कांक्रीट रोड का निर्माण किया जाएगा जिसकी लागत 75 लाख रुपए होगी, वार्ड क्रमांक 6 में अग्रसेन अग्रसेन चौक निर्माण कराया जाएगा जिसकी लागत 2 लाख रुपए होगी, वार्ड क्रमांक 7 अहिंसा चौक निर्माण जिसकी लागत 2 लाख रुपए होगी, वार्ड क्रमांक 8 भगवान परशुराम चौक निर्माण जिसकी लागत 2 लाख रुपए होगी, वार्ड क्रमांक 13 संत रविदास चौक निर्माण जिसकी लागत भी 2 लाख रुपए होगी।उन्होंने कहा कि भविष्य में विकास की किरणें नगर परिषद जैतहरी के प्रत्येक वार्डों में पहुंचेगी। उन्होंने नगर परिषद की जनता से अपेक्षा की है की अन्य वार्डों में उन्हें और क्या सुविधा मिले इसके लिए वार्ड पार्षद के माध्यम से या स्वयं आकर 23 तारीख के पूर्व अपनी अपेक्षाएं बताएं जिसे मंत्री बिसाहूलाल सिंह से स्वीकृत कराकर भविष्य में उसका लोकार्पण एवं भूमि पूजन कराया जाएगा।उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए उनके द्वार 24 घंटे नगर परिषद जैतहरी की जनता के लिए खुले हुए हैं वे बेहिचक आकर अपनी बातें बता सकते हैं वार्ड में उन्हें क्या चाहिए उसकी भी चर्चा कर सकते हैं।
0 Comments