(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय ने बताया है कि जिले में अब तक 479443 व्यक्तियों ने प्रथम व 216350 व्यक्तियों ने द्वितीय डोज लगवाई है। उन्होंने बताया है कि जिले में अब तक 4515 हेल्थ केयर वर्करों को प्रथम व 3509 हेल्थ केयर वर्करों को द्वितीय, 2734 फ्रंट लाईन वर्करों को प्रथम व 2066 फ्रंट लाईन वर्करों को द्वितीय, 18 से 44 वर्ष के 301985 व्यक्तियों को प्रथम तथा 124006 व्यक्तियों को द्वितीय, 45 से 59 वर्ष के 112111 व्यक्तियों को प्रथम व 59473 व्यक्तियों को द्वितीय, 60 वर्ष से अधिक आयु के 52292 व्यक्तियों को प्रथम और 26320 व्यक्तियों को कोविड-19 का द्वितीय, 4064 गर्भवती महिलाओं को प्रथम एवं 766 गर्भवती महिलाओं को द्वितीय डोज, 1742 शिशुवती महिलाओं को प्रथम एवं 210 शिशुवती महिलाओं को द्वितीय डोज लगाया जा चुका है।
20 नवंबर को कोविड-19
वैक्सीनेशन महा अभियान
वैक्सीनेशन महा अभियान
राज्य शासन द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत 20 नवंबर को महा अभियान आयोजित किया गया है। अभियान के अंतर्गत जिले में 153 वैक्सीनेशन केंद्रों के माध्यम से लक्षित 40000 पात्र हितग्राहियों को प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई जाएगी वैक्सीनेशन से वंचित जिलेवासियों से कोविड-19 का टीका लगवा कर स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्राप्त करने की अपील की गई है। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कोविड-19 टीका से वंचित व द्वितीय डोज का ड्यू पूर्ण करने वालों से स्वस्थ्य जीवन के लिए टीकाकरण कराने की अपील की गई है।
0 Comments