Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने किररघाट सड़क निर्माण कार्य का लिया जायजा 15 दिसंबर से चालू करने के दिए निर्देश

 

 (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री तथा अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिसाहूलाल सिंह ने जिले के अमरकंटक पहुंच मार्ग पर किरर घाटी के क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। इस मौके पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की प्रमुख श्रीमती रूपमती भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम, पुष्पराजगढ़ के पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम सहित निर्माण एजेन्सी के अधिकारी उपस्थित थे।कार्य का निरीक्षण करते हुए खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने निर्माण एजेंसी को कार्य में तेजी लाने तथा कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। मंत्री श्री सिंह ने सुलभ आवागमन के लिए किरर घाट मार्ग का कार्य 15 दिसम्बर तक पूर्ण कर मार्ग आवागमन के लिए प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि लगातार पुष्पराजगढ़ के लोग मुझसे मिलते रहे और जल्दी से जल्दी मार्ग को चालू कराने की बात करते रहे इसीलिए में आया हूं और निर्देश दिया हूं कि 15 दिसंबर तक पूरा आवागमन चालू हो जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है की पहाड़ी सीमा है टूट गया कोई तोड़ा नहीं। स्वाभाविक है बरसात में यही नहीं कई जगह दुर्घटना इस तरह की होती रहती है।उन्होंने कहा कि आज जैतहरी रोड नहीं होती तो आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता।उन्होंने यह भी कहा कि मार्ग निर्माण को लेकर आंदोलन की कोई जरूरत नहीं है कुछ लोग व्यक्तिगत राजनीतिक लाभ लेने के लिए आंदोलन कर रहे हैं इसका कोई मतलब नहीं है। मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि समय सीमा में 15 दिसंबर तक यह मार्ग चालू हो जाएगा। कोशिश है की 10 दिसंबर तक मार्ग चालू हो जाए।उन्होंने कहा कि बैहार घाट बड़ी मुश्किल से पहाड़ को काटकर आवागमन के लिए तैयार किया गया।उन्होंने समस्त वाहन चालकों से अपील की कि जब उस स्थान पर पहुंचे तो अपने वाहन धीरे और आराम से चलाएं जिससे किसी तरह की दुर्घटना घटित नहीं हो।

Post a Comment

0 Comments