(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिले के कोतमा वन परिक्षेत्र अंतर्गत जंगली हाथियों द्वारा किए गए नुकसान के प्रकरणों को तैयार कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने की समीक्षा करते हुए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने निर्देश दिए कि जंगली हाथियों से प्रभावित परिवारों व किसानों की क्षति का आंकलन कर जिन प्रकरणों को तैयार कर लिया गया है ,उनमें भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करने आवश्यक पहल करने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित प्रभावित क्षेत्रों के सभी पात्र लोगों का नुकसानी सर्वे के अनुरूप प्रभावितों को मुआवजा वितरण सुनिश्चित हो। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को सतत प्रकरण तैयार करने की कार्यवाही की मानीटरिंग सुनिश्चित कर अवगत कराने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि जंगली हाथियों के विचरण पर नजर रखी जाए।ताकि किसी तरह की जनहानि न हो सके। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को सुरक्षित स्थान में शिफ्ट कराने तथा उनकी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने की जानकारी प्राप्त की।
0 Comments