(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिस शहर में मनोरंजन का कोई स्थान ना हो उस शहर के लोगों को मनोरंजन के साधनों का इंतजार रहता है।देखा जा रहा है कि शहर में मनोरंजन के लिए ऐसे कोई साधन नहीं है जिससे लोग एक ही स्थान पर आकर अपना मनोरंजन कर सके। लेकिन शहर के मध्य में महाकाल सेल बाजार हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट का शुभारंभ जब से हुआ है यहां बड़े तो क्या बच्चे भी भरपूर आनंद ले रहे हैं।बच्चों के लिए मिकी माउस आकर्षण का केंद्र बिंदु बना हुआ है जहां बच्चे भी भरपूर मनोरंजन का लुफ्त उठा रहे हैं।
महाकाल सेल बाजार हैण्डलूम हण्डीक्राफ्ट के मालिक दीपक वर्मा के प्रति शहर के लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनसे मांग की है कि अभी कुछ दिन और शहर के लोगों का मनोरंजन होने दे। मेले में भारत के मास्टर द्वारा हाथों से निर्मित हथकरघा एवं हस्तशिल्प वस्तुओं की भव्य और विशाल प्रदर्शनी देखते ही बनती है।साथ ही एवं कश्मीर से कन्याकुमारी तक गुजरात से असम तक सारे भारत क्राफ्ट एक ही स्थान पर उपलब्ध है चाहे सहारनपुर का फर्नीचर,जयपुर मार्बल मंदिर, तुलसी पोर्ट,टेरा कोटा भदोई के कारपेट,बच्चों के खिलौने, दरिया,बेडशीट,कुशन, कवर,लखनवी चिकन सूट्स, आर्टीफिशियल ज्वेलरी,मेरठ की खादी,ज्योतिष नग-नगीने कुर्ता- पैजामा,किचन वेयर,जींस टी-शर्ट एवं स्कर्ट,राजस्थानी मोजड़ी,बंगाली साड़ी,खुर्जा की क्राकरी,गुजराजी चनिया-चोली, पानीपत के कंबल रजाईयाँ,लाख की चूड़ियाँ,जैकेट्स स्वेटर एवं बुलेन,लेडीज कुर्ता बनारसी साड़ी,छिन्दवाडा पतालकोट की जड़ीबूटियां, कॉटन शर्ट एवं टी-शर्ट,अन्य हजारों कलात्मक बस्तुएं, बीकानेर नमकीन-पापड़, अचार-मरब्बे,लेदर बैग सभी एक छत के नीचे उपलब्ध होना शहर के लिए एक उपहार ही है। नन्हें-नन्हें छोटे-छोटे बच्चे इस आकर्षक मेले में आकर मिक्की माउस का भरपूर आनंद ले रहे हैं।
महाकाल सेल बाजार हैण्डलूम हण्डीक्राफ्ट के मालिक दीपक वर्मा के प्रति शहर के लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनसे मांग की है कि अभी कुछ दिन और शहर के लोगों का मनोरंजन होने दे। मेले में भारत के मास्टर द्वारा हाथों से निर्मित हथकरघा एवं हस्तशिल्प वस्तुओं की भव्य और विशाल प्रदर्शनी देखते ही बनती है।साथ ही एवं कश्मीर से कन्याकुमारी तक गुजरात से असम तक सारे भारत क्राफ्ट एक ही स्थान पर उपलब्ध है चाहे सहारनपुर का फर्नीचर,जयपुर मार्बल मंदिर, तुलसी पोर्ट,टेरा कोटा भदोई के कारपेट,बच्चों के खिलौने, दरिया,बेडशीट,कुशन, कवर,लखनवी चिकन सूट्स, आर्टीफिशियल ज्वेलरी,मेरठ की खादी,ज्योतिष नग-नगीने कुर्ता- पैजामा,किचन वेयर,जींस टी-शर्ट एवं स्कर्ट,राजस्थानी मोजड़ी,बंगाली साड़ी,खुर्जा की क्राकरी,गुजराजी चनिया-चोली, पानीपत के कंबल रजाईयाँ,लाख की चूड़ियाँ,जैकेट्स स्वेटर एवं बुलेन,लेडीज कुर्ता बनारसी साड़ी,छिन्दवाडा पतालकोट की जड़ीबूटियां, कॉटन शर्ट एवं टी-शर्ट,अन्य हजारों कलात्मक बस्तुएं, बीकानेर नमकीन-पापड़, अचार-मरब्बे,लेदर बैग सभी एक छत के नीचे उपलब्ध होना शहर के लिए एक उपहार ही है। नन्हें-नन्हें छोटे-छोटे बच्चे इस आकर्षक मेले में आकर मिक्की माउस का भरपूर आनंद ले रहे हैं।
0 Comments