(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में लोक अभियोजन अधिकारी एवं सहायक लोक अभियोजन अधिकारी की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि न्यायालयों में लंबित आपराधिक प्रकरणों में शासन की ओर से सशक्त पैरवी कर आरोपितों को सजा दिलाए जाने हेतु पक्ष रखें।उन्होंने बैठक में सर्व संबंधित अधिकारियों को आपराधिक प्रकरणों को बिना लोक अभियोजन अधिकारी के परीक्षण कराए सीधे न्यायालय में चालान प्रस्तुत नहीं करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर सत्र न्यायालय राजेन्द्रग्राम में अभियोजन कार्यालय की शीघ्र व्यवस्था कराए जाने की पहल करने के संबंध में सर्व संबंधित अधिकारियों को कहा गया। कलेक्टर सुश्री मीना ने न्यायालयीन प्रकरणों से संबंधित अधिकारियों को पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर न्यायालयीन कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला लोक अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि सहित सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments