(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) नगर में विभिन्न मार्गो में रखी गई मां दुर्गा की प्रतिमाओं का पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के कुशल मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में कोतवाली टी.आई. अनूपपुर अमर वर्मा ने नगर पालिका क्षेत्र में रखी सभी मां दुर्गा की प्रतिमाओं का निरीक्षण किया।इस अवसर पर उनके साथ उनका पूरा स्टाफ भी उपस्थित था। कोतवाली टी.आई.अमर वर्मा ने सभी पंडालों में जाकर लोगों को समझाइश दी कि सभी मास्क को लगाकर ही पंडाल पर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सभी से कराएं एवं आने वालों को भी इसके लिए प्रेरित करें जिससे तीसरी लहर से हम सब बच सकें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की गाइड लाइन का सभी पालन करें अन्यथा कार्यवाही भी की जा सकती है।उन्होंने पंडालों प्रमुखों से अपील की ध्वनि विस्तारक यंत्रों का निर्धारित मापदंड के अनुसार उपयोग करें एवं निर्धारित समय पर बंद कर दें। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था कायम रहे यह सभी कमेटी के लोग ध्यान रखें।

0 Comments