Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के हितग्राहियों को वितरित किया गया हितलाभ

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना काल में कोविड-19 से अपने माता-पिता को खो चुके मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना का आरम्भ किया गया। उक्‍ताशय की जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते ने बताया कि उक्त योजना अंतर्गत पात्रतानुसार 01 मार्च 2021 से 30 जून 2021 के मध्य अनाथ हुए बच्चों को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य रखा गया था। 7 अक्टूबर को मुख्यमंत्री जी द्वारा योजनांतर्गत लाभान्वित 17 प्राप्त आवेदनों को स्वीकृति उपरांत 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता से पोषण, शिक्षा एवं बेहतर स्वास्थ्य के संबंध में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए समझाईश दी कि शिक्षा जीवन के नये आयामों एवं अवसरों में सहायक है। इसलिए शिक्षा के महत्व को समझते हुए सभी बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हुए आगे का मार्ग प्रशस्‍त करें। 
         हितलाभ वितरण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामलाल जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश गौतम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते, महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक संचालक श्रीमती मंजूषा शर्मा एवं सहयोगी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया, जिसे देखा एवं सुना गया।

Post a Comment

0 Comments