(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) अभी ठंड प्रारंभ नहीं हुई लेकिन पूर्वोत्तर रेलवे ने छपरा दुर्ग एवं दुर्ग छपरा ट्रेन की फ्रीक्वेंसी 1 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक घटा दी है।अब यह ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से सप्ताह में 4 दिन चलेगी ट्रेन स्पेशल के रूप में चलती रहेगी।ट्रेन नंबर 05159 छपरा दुर्ग सारनाथ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से बुधवार, शुक्रवार, रविवार को रवाना नहीं होगी।वही ट्रेन नंबर 05160 दुर्ग छपरा सारनाथ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को रवाना नहीं होगी।रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 05159 छपरा दुर्ग सारनाथ स्पेशल एक्सप्रेस दिसंबर 2021 में - 1, 3, 5, 8, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29, 31, जनवरी 2022 में - 5, 7, 9, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, 30, फरवरी 2022 में - 2, 4, 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना नहीं होगी।
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 05160 दुर्ग छपरा सारनाथ स्पेशल एक्सप्रेस दिसंबर 2021 में - 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30, जनवरी 2022 में - 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29, फरवरी 2022 में - 1, 3, 5, 8, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26 को रवाना नहीं होगी।
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 05160 दुर्ग छपरा सारनाथ स्पेशल एक्सप्रेस दिसंबर 2021 में - 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30, जनवरी 2022 में - 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29, फरवरी 2022 में - 1, 3, 5, 8, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26 को रवाना नहीं होगी।
ज्ञातव्य हो कि इलाहाबाद जाने के लिए प्रमुख ट्रेन हैं।लेकिन रेलवे द्वारा अग्रिम रूप से उक्त ट्रेन को दिसंबर,जनवरी,फरवरी में मात्र 4 दिन सप्ताह में चलाने का निर्णय लिया है जो यात्रियों के लिए लाभदायक नहीं हैं।यात्रियों ने इसका विरोध प्रारंभ कर दिया है।रेलवे को अपने इस तरह के निर्णय को यात्रियों के हित में बदलना चाहिए और ट्रेन को नियमित रूप से चलाते रहना
चाहिए।इसके पूर्व इस तरह से ट्रेन को बंद नहीं किया जाता था जिले की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह से भी अपेक्षा है रेलवे बोर्ड और रेलवे मंत्रालय में जाकर रेल मंत्री के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे यात्रियों का भला हो सके।अन्यथा रेलवे को अपनी मनमानी करना है वह करके ही रहेगा।अभी समय रहते विरोध दर्ज किया गया तो रेलवे को निर्णय बदलना पड़ सकता है।
अन्यथा फिर पत्राचार ही सीमित रह जाएगा और ट्रेन सप्ताह में 4 दिन प्रारंभ हो जाएगी तीन माह यात्री परेशानियों में गुजारेगा।
चाहिए।इसके पूर्व इस तरह से ट्रेन को बंद नहीं किया जाता था जिले की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह से भी अपेक्षा है रेलवे बोर्ड और रेलवे मंत्रालय में जाकर रेल मंत्री के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिससे यात्रियों का भला हो सके।अन्यथा रेलवे को अपनी मनमानी करना है वह करके ही रहेगा।अभी समय रहते विरोध दर्ज किया गया तो रेलवे को निर्णय बदलना पड़ सकता है।
अन्यथा फिर पत्राचार ही सीमित रह जाएगा और ट्रेन सप्ताह में 4 दिन प्रारंभ हो जाएगी तीन माह यात्री परेशानियों में गुजारेगा।
0 Comments