(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जैतहरी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी (विजय) शुक्ला एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन पूरी ईमानदारी के साथ किया जा रहा है।बताया गया कि जैतहरी नगर परिषद अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के 897 प्रकरण स्वीकृत हुए थे।जिसमें से प्रथम किस्त के रूप में 588 लोगों को लाभ दिया गया,वहीं दूसरी किस्त में 485 लोगों को लाभ दिया गया एवं तृतीय किस्त में 250 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया गया।नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी (विजय) शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी जी ने की है।इस योजना का फायदा उन व्यक्तियों को होगा जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा मध्यम वर्ग से है अथवा जिनके पास स्वयं का घर नहीं है।इस योजना का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2022 तक हर व्यक्ति को अपना घर उपलब्ध करवाना है।इस योजना का फायदा उन व्यक्तियों को होगा जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा मध्यम वर्ग से है अथवा जिनके पास स्वयं का घर नहीं है। इस योजना के तहत उनको स्वयं के घर दिए जाएंगे। इस योजना की शुरुआत 22 जून 2015 को केंद्र सरकार द्वारा की गई थी।इस योजना का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2022 तक हर व्यक्ति को अपना घर उपलब्ध करवाना है। प्रधानमंत्री आवास योजना में वह हर व्यक्ति शामिल है जो झुग्गी झोपड़ी अथवा कच्चे मकानों में रहते हैं।
0 Comments