(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति प्रोफेसर श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने पूरे विश्वविद्यालय का किया भ्रमण इस दौरान उनके साथ में ओ.एस.डी. (कार्यवाहक) प्रोफेसर आलोक श्रोत्रिय एवं कुलनुशासन प्रोफेसर शैलेन्द्र सिंह भदौरिया,, कुलसचिव पी. सिलुवैनाथन के साथ इंजीनियर,अधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी तीरथ सिंह आर्मो मौजूद थे।
तेज बारिश के चलते विश्विद्यालय के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। विश्विद्यालय के कुलपति ने विश्विद्यालय में अतिवृष्टि या जलभराव की स्थिति को देखते हुए प्रभावित क्षेत्र में तत्काल राहत कार्य करने के निर्देश दिए। जिसके बाद विश्विद्यालय में करीब 250 से ज्यादा परिवारों पर नजर रखी जा रही है। क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना और आस-पास पहाड़ी इलाकों एवं बांध से पानी छोड़े जाने कि स्थिति में आम नागरिकों को जानमाल की हानि से बचाव और जलभराव के प्रभाव के मध्येनजर विश्विद्यालय के कुलपति द्वारा एडवाइजरी जारी कर आम नागरिकों को अनावश्यक रूप से तालाब, नदी, नदी तटबंध, पुल और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाने से मना किया गया है। तालाब, नदी, पुल में फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, सेल्फी लेने और तैराकी करने से भी मना किया गया। विश्विद्यालय के सभी स्थलों में विश्विद्यालय के कुलपति एवं प्रशासन द्वारा बिजली, पानी और अन्य आवश्यक व्यवस्था का निरीक्षण किया गया है। इसके लिए विश्विद्यालय के राजस्व विभाग, जल विभाग, विद्युत विभाग और स्वच्छता विभाग के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन के लिए स्टैण्ड बाय में रखा गया है। जिससे आम नागरिकों को होने वाली जानमाल की हानि से बचाव किया जा सके। इसके साथ ही समस्त विश्विद्यालय वासियों से अपील की गए है कि अनावश्यक रूप से जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में जाने से बचें एवं अपनी जान को जोखिम में न डालें।
0 Comments