Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

ग्राम खाडा में लायंस क्लब अनूपपुर टाउन ने साल श्रीफल से किया शिक्षकों का सम्मान रमेश सिंह ने ली लायंस की सदस्यता

 


अनूपपुर (ब्यूरो) लायंस क्लब अनूपपुर टाउन ने ग्राम खाडा हायर सेकेंडरी स्कूल में जाकर स्कूल के शिक्षकों का सम्मान कर शिक्षक दिवस मनाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुलायम सिंह परिहार प्रधानाचार्य, विशिष्ट अतिथि रमेश सिंह पूर्व संयुक्त कलेक्टर तथा लायंस क्लब अनूपपुर के अध्यक्ष लायन निरुपमा पटेल के अध्यक्षता में ग्राम खाडा स्कूल के समस्त शिक्षकों का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।तथा इस अवसर पर खाडा स्कूल के भृत्य जो पिछले कई वर्षों से कार्यावधि से अधिक समय उपस्थित रहकर स्कूल की देख रेख साफ़ सफ़ाई कर रहे है उसका भी लायंस क्लब के द्वारा सम्मान किया गया।इस कार्यक्रम में लायन चंद्रकांत पटेल, लायन हरिनारायण खेडिया, लायन संतोष अग्रवाल, लायन अन्नपूर्णा शर्मा, लायन पी. एस. राऊत राय ने अपने उद्बोधन में गुरुओं के महत्ता तथा सम्मान के संबंध में अपने अपने विचार रखे।    कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रमेश सिंह ने कहा कि शिक्षा कभी भी किसी से ग्रहण की जा सकती पर उन्होंने अपनी बात पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज उपस्थित अनुशासित छात्रों के अनुशासन को देख कर मैं भी अनुशासन की शिक्षा ले रहा हूँ। लायंस क्लब के कार्यक्रम से प्रभावित होकर रमेश सिंह पूर्व संयुक्त कलेक्टर ने लायन चन्द्रकांत के प्रस्ताव को स्वीकार कर लायंस क्लब की सदस्यता ग्रहण की जिन्हें लायन दुर्गेन्द भदौरिया ने अपनी लायन पिन पहनाकर स्वागत किया।प्रधानाचार्य के माँग पर लायन संतोष अग्रवाल ने 40 लीटर का वाटर कूलर दद्दा परिवार की ओर से दिए जाने की घोषणा की गयी।लायन मुकेश ठाकुर, लायन एम. के. दीक्षित, लायन राकेश गौतम, लायन राजेन्द्र कुमार वियानी, लायन अन्नपूर्णा, लायन लक्ष्मी खेडिया, लायन शशि तिवारी, लायन श्वेता नामदेव, लायन पुष्पा गौतम, लायन सरोज वियानी ने मिलकर शिक्षक मुलायम सिंह परिहार, सुखलाल पटेल,अनिमा मिश्र,बेलावती सिंह,मंजूसिह,मीना शुक्ला,सुमन महरा तथा नाजिरा कौसर का सम्मान किया।लायन उमेश गुप्ता तथा लायन लक्ष्मी गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन लायन अशोक शर्मा ने किया।उपस्थित छात्रों ने केक काट कर सर्वपल्ली भारत रत्न राधाकृष्णन को याद किया।

Post a Comment

0 Comments