Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नपध्यक्ष जैतहरी श्रीमती नवरत्नी शुक्ला के पत्र पर मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कलेक्टर को दिए निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)   

अनूपपुर (अंचलधारा) नगर परिषद जैतहरी में रेलवे द्वारा आदिवासियों के आवास तोड़े जाने पर नगर परिषद जैतहरी की अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी (विजय) शुक्ला ने मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह को शिकायती पत्र दिया जिसमें उन्होंने मंत्री जी से अनुरोध किया कि नगर परिषद जैतहरी में आदिवासी समुदाय के भूमिहीनों द्वारा रेलवे के आसपास अपनी झुग्गी झोपड़ी आवास का मकान बनाकर पुश्तो से निवासरत थे।रेलवे प्रशासन द्वारा दिनांक 06/09/ 2021 को पोकलेन मशीन लगाकर ध्वस्त कर दिया गया।जिससे समस्त आदिवासी बस्ती समुदाय के गरीब जन समुदाय अपने नन्हे नन्हे बच्चों सहित बेघर हो गए।उनके घर में रखी उनकी सामग्री सारी संपत्ति नष्ट हो गई अब उन्हें तंबू लगाकर खुले मैदान में बाल बच्चों सहित रहना पड़ रहा है।जनजाति वर्ग के साथ रेलवे प्रशासन द्वारा की गई तानाशाही के विरुद्ध उच्च स्तरीय जांच कराने के साथ-साथ जनजाति समुदाय के गरीब पीड़ित लोगों को आवास हेतु भूमि उपलब्ध कराते हुए आवास योजना का लाभ दिलाया जाना अति आवश्यक है उन्होंने मंत्री जी से अनुरोध किया कि कृपया नगर परिषद जैतहरी में रेलवे प्रशासन से पीड़ित जनजाति वर्ग के समुदाय को आवास हेतु भूमि उपलब्ध कराने हेतु आवास योजना का लाभ एवं तात्कालिक आवास व्यवस्था एवं भोजन व्यवस्था कराए जाने की कृपा करें।   जिस पर मध्यप्रदेश शासन के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने तत्काल एक्शन लेते हुए कलेक्टर अनूपपुर को नपध्यक्ष जैतहरी द्वारा प्रेषित पत्र प्रेषित करते हुए तत्कालिक आवास व्यवस्था कराते हुए भोजन एवं आवास हेतु भूमि उपलब्ध कराकर मालिकाना हक देकर आवास योजना का तात्कालिक लाभ दिलाए जाने के संबंध में निर्देशित किया।मंत्री ने कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा कि रेलवे प्रशासन द्वारा जनजाति समुदाय के लोगों के घरों को उजाड़ कर बेघर किए जाने एवं नष्ट हुई सामग्रियों को दृष्टिगत रखते हुए तात्कालिक वैकल्पिक आवास की सुविधा उपलब्ध कराकर आवास हेतु भूमि का मालिकाना हक एवं आवास योजना का लाभ दिलाए जाने संबंधित आवश्यक कार्यवाही करें।

Post a Comment

0 Comments