Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का किया आकस्मिक निरीक्षण दिए सख्त दिशा निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)    

अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने जिला चिकित्सालय का 9 सितम्बर को आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, तहसीलदार भागीरथी लहरे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.डी. सोनवानी, कोविड वैक्सीनेशन के जिला नोडल अधिकारी डॉ. एस.सी. राय, डॉ. आर.पी. सोनी, सिविल सर्जन डॉ. एस.आर. परस्ते, बीएमओ डॉ. प्रवीण शर्मा सहित सर्व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। जिला चिकित्सालय स्थित बनाए जा रहे पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के सिविल कार्य का निरीक्षण कर प्लांट स्थापना से संबंधित जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त की। कलेक्टर सुश्री मीना जिला चिकित्सालय के एन.आर.सी. कक्ष में पहुंचकर कुपोषित बच्चों को दिए जा रहे स्वास्थ्य लाभ, डाइट के संबंध में एनआरसी इन्चार्ज से जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि कुपोषित बच्चों को कोदो एवं महुआ के लड्डू देने का भी सुझाव दिया। कलेक्टर सुश्री मीना ने निरीक्षण के दौरान मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि मरीज को उपचार के लिए तत्काल प्रयास शुरु किए जाने चाहिए व मरीजों के साथ ही उनके परिजनों से सहज भाव में चर्चा कर उनकी समस्याओं को हल करने के प्रयास किए जाने चाहिए।

Post a Comment

0 Comments