Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

भाजपा की हुई जमकर किरकिरी पूर्व विधायक को प्रदेश से आए पूर्व मंत्री एवं विधायक ने केला खिला कर कराया अनशन समाप्त

 


       (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)      

अनूपपुर (अंचलधारा) विधानसभा क्षेत्र में हुई राजनीतिक उठापटक से अनूपपुर एक बार फिर हलचलो में आ गया है।जहां कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले बिसाहूलाल सिंह जहां भारी बहुमत से भाजपा के विधायक निर्वाचित हुए वहीं मध्यप्रदेश की सरकार बनवाने में अहम भूमिका अदा करने के कारण उनको मंत्री पद से भी नवाजा गया।वहीं पूर्व विधायक रामलाल रौतेल हाशिए पर आ गए और फ्लाईओवर को लेकर फिर सुर्खियों में बने रहने के लिए 13 सितंबर 2021 से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठकर जनसमर्थन प्राप्त कर रहे थे एवं अनशन के दौरान प्रशासन द्वारा कोई सुध बुध नहीं ली गई तो उन्होंने कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया जिसमें 23 सितंबर 2021 से कार्य प्रारंभ होने तक अन्न त्यागने की घोषणा कर दी।16 सितंबर 2021 को पत्र कलेक्टर महोदय के पास मुख्यमंत्री के लिए दे दिया।परिणाम यह हुआ कि प्रदेश भाजपा ने जतारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक को 17 सितंबर 2021 अनूपपुर भेज दिया एवं किसी भी हालात में उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई कि पूर्व विधायक रामलाल रौतेल का अनिश्चितकालीन उपवास हर हाल में बंद करा दें।देर रात्रि 17 सितंबर 2021 को जिला भाजपा कार्यालय में देर रात्रि पत्रकार वार्ता बुलाई गई जहां जतारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरिशंकर खटीक ने पूर्व विधायक रामलाल रौतेल को केला खिला कर अनिश्चितकालीन उपवास समाप्त करवाने की घोषणा की एवं सफाई दी गई की कलेक्टर ने जल्द काम शुरू होने का आश्वासन दिया है।जब देर रात्रि एवं सुबह लोगों को इस बात की जानकारी मिली की रामलाल रौतेल अनिश्चित काल उपवास से केला खाकर मान गए हैं तो रामलाल के साथ भाजपा की भी काफी किरकिरी हुई जो लोगों को समझ नहीं आ रहा।
कल ही क्षेत्र के विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं ब्रिज कारपोरेशन के एसडीओ ने स्पष्ट किया कि कुछ औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जिला प्रशासन, नगर पालिका, विद्युत विभाग अपने कार्य करेंगे।मुआवजा प्राप्त लोगों ने अभी जगह खाली नहीं की उस पर जिला प्रशासन कार्रवाई करेगा, वही नगर पालिका पेयजल की पाइप लाइन को व्यवस्थित करेगी एवं विद्युत विभाग अपने खंभों को व्यवस्थित करेगा जिससे अनवरत फ्लाईओवर का काम बिना बाधा के चलता रहे।लेकिन पूर्व विधायक ने फ्लाईओवर की लड़ाई को जनमानस की लड़ाई बनाकर अपने शासन होते हुए भी अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठ गए जिस पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सुनने को मिली और उसके बावजूद अपने वादे से जब पूर्व विधायक मुकर गए तो काफी किरकिरी देखने सुनने को मिल रही है।पूर्व में भी विधायक अनशन पर बैठे थे लेकिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री संजय पाठक के नेतृत्व में कार्य प्रारंभ करने का श्रीगणेश किया गया था लेकिन रेलवे के नियम कानून के कारण कार्य का विस्तार नहीं हो सका और ठेकेदार भी एस्टीमेट बढ़ जाने के कारण मुकर गया।परिणाम था बिसाहूलाल सिंह भारतीय जनता पार्टी में जाने के बाद रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज को अपनी प्राथमिकता में शामिल किया चुनाव में विधायक बने फिर प्रदेश में मंत्री बने एवं निरंतर मुख्यमंत्री के संपर्क में रहकर ब्रिज निर्माण को फाइनल दिशा में पहुंचाया और उसका परिणाम है कि फिर से उसकी निविदा प्रदेश स्तर से फाइनल हुई अब कुछ औपचारिकताओं के बाद कार्य प्रारंभ होना है।लेकिन पूर्व विधायक के अनिश्चितकालीन उपवास के कारण फिर से फ्लाईओवर सुर्खियों में आ गया।लेकिन ब्रिज कारपोरेशन के एसडीओ ने स्थिति स्पष्ट कर दी जिसके अनुसार मंत्री बिसाहूलाल सिंह के प्रयासों से फ्लाईओवर कार्य हेतु  30.58 करोड़ स्वीकृति हो गए एवं औपचारिकताएं पूरी होते ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी के अथक प्रयासों से अनूपपुर शहर में कटनी-बिलासपुर रेल सेक्शन में रेल्वे फाटक क्रं. बी.के. 61 पर रेल्वे ओव्हर ब्रिज निमार्ण के कार्य की स्वीकृति शासन स्तर से प्राप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है। माननीय बिसाहूलाल सिंह जी के निदेर्शों के अनुरूप ही लोक निमार्ण विभाग सेतु विभाग के अधिकारियों द्धारा कई बार रेल्वे विभाग के अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर बिलासपुर रेल मण्डल के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर अनूपपुर शहर में आर.ओ.बी. निमार्ण कार्य को गति प्रदान की गई।मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण बिसाहूलाल  के प्रयासों से ही इस आर.ओ.बी. कार्य हेतु राशि रुपए 30.58 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति शासन स्तर से जारी कराई गई। इसके पश्चात लोक निमार्ण विभाग द्धारा निविदाऐं आमंत्रित कराई गई। माननीय मंत्री जी के प्रयासों से शासन स्तर से शीघ्र ही आर.ओ.बी.निमार्ण की निविदाऐं स्वीकृत कराने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया गया है।
फ्लाईओवर (आर.ओ.बी.) कार्य की निविदा माननीय बिसाहूलाल सिंह जी के प्रयासों से शासन स्तर से दिनाक 12/8/2021 को स्वीकृत कराई गई।विभागीय औपचारिकताऐं पूर्ण कर दिनांक 29/8/2021 को अनुबंध निष्पादित किया गया।निविदा की कायर्वाही पूर्ण होने के पश्चात नगर पालिका की पाईप लाईन, बिजली खम्बे, टेलीफोन लाईन शिफ्टिंग हेतु संबंधित विभागों को शीघ्रता से कार्य करने का लक्ष्य दिया गया, वही मुआवजा वितरण के उपरांत भी मुआवजा प्राप्त कुछ लोगों द्धारा स्थल खाली नही कराया गया जिसको खाली कराने की कायर्वाही जिला प्रशासन द्धारा की जा रही है।
रेल्वे विभाग द्धारा नक्शा बदलने हेतु कहां जा रहा है एवं माननीय मंत्री जी द्धारा लगातार बैठके कर उपरोक्त क्लीरेंस कराया जा रहा है। क्लीरेंस होने के बाद शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जावेगा।माननीय मंत्री जी के निदेर्शों के अनुरूप ही इस आर.ओ.बी. को आगामी 24 माह में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। 
आर.ओ.बी. का निमार्ण होने से अनूपपुर शहर के आमजनता को इसका सीधा लाभ प्राप्त होगा व क्षेत्र का सवार्गीण विकास होगा।

Post a Comment

0 Comments