Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सर्प प्रहरी एवं सर्प विशेषज्ञ विकास ने फिर बचाई सर्पदंश पीड़ित की जान

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) सर्पदंश की घटनाएं जिले में लगातार बढ़ती जा रही हैं वहीं सर्पदंश से मृत्यु की खबर भी आजकल सुर्खियों में हैं, ऐसे में जिले में कई सर्प प्रहरी एवं सर्प विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देकर लोगों की जान बचाने का प्रयास कर रहे हैं। पुष्पराजगढ़ विकासखंड जिले के सबसे पिछड़े और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कहलाता है जहां सर्पदंश की सबसे अधिक घटनाएं जिले भर में देखी जाती हैं, बीती रात बिजापुरी क्रमांक-2 के निवासी करण सिंह पिता बाबूलाल सिंह, उम्र 40 वर्ष को रात में खेत से लौटते वक्त कोबरा सांप ने पैर में काट लिया, जिस पर ग्रामीणों ने एंबुलेंस हेतु परिवार एजुकेशन सोसाइटी के सदस्यों से संपर्क किया, सोसाइटी के रामनरेश प्रजापति ने एंबुलेंस भेजने के साथ हि जनजाति विश्वविद्यालय के शोधार्थी एवं प्रन्युस संस्था के अध्यक्ष विकास चंदेल से संपर्क किया, जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए वीडियो कॉल के माध्यम से विकास चंदेल ने प्राथमिक उपचार प्रारंभ किया, इस दौरान प्राथमिक उपचार के साथ ही रोगी का हिम्मत बढ़ाते हुये रात 12.00 बजे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम में भर्ती कराया गया, जहां तत्काल इलाज मिलने से रोगी पूर्णता स्वस्थ हो गया है, इस पर रोगी तथा उनके परिजनों ने सभी का आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि विगत दिनों भी विकास चंदेल द्वारा लालपुर निवासी जागेश्वरी बाई को करैत के काटने पर प्राथमिक उपचार देकर जान बचाया गया था जिसकी सोशल मिडिया में खूब सराहना की गई थी।

Post a Comment

0 Comments