Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अनूपपुर जिले की गोड़ी कला के कायल हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आजीविका एसएचजी ने जबलपुर में उज्जवला कार्यक्रम में लगाया था स्टॉल

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) जबलपुर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना( 2.0) अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री भारत सरकार, माननीय अमित शाह जी एवं माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी व अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के ग्राम लंघवाटोला(पुरगा) के गोंडी चित्रकला आजीविका स्व सहायता समूह की सदस्य रीता सिंह श्याम पति रमेश सिंह श्याम द्वारा तैयार गोड़ी चित्रकला संबंधी कलाकृतियों का अवलोकन कर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया गया।
अनूपपुर जिले की कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के नेतृत्व व मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अनूपपुर द्वारा स्व सहायता समूहों के माध्यम से स्थानीय लोक कलाओं , सभ्यता और संस्कृति के संरक्षण एवं प्रचार प्रसार का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत स्थानीय स्तर पर लोक कलाओं और उससे संबंधित कलाकृतियों को एक मंच प्रदान किया जा रहा है, ताकि जनजातीय समुदाय द्वारा बनाई जा रही कलाकृतियों का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार हो सके एवं उनकी कलाकृतियों को उचित मूल्य प्राप्त हो सके और वह उनकी आजीविका का संवहनीय साधन भी बन सके।
जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह ने बताया कि स्व सहायता समूह से जुड़े कलाकार न सिर्फ  कैनवास पर रेखाओं के कुशल संयोजन से अप्रतिम चित्र विन्यास में माहिर हैं, बल्कि साड़ी, चुनरी(दुपट्टा) आदि पर भी मोहक कलाकारी कर उनकी कीमतों में कई गुना इजाफा कर देते हैं। इसके अलावा फ्लावर पॉट, की रिंग, ट्रे व अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर बनाई गई कलाकृतियां अनायास ही मन को मोह लेती हैं। पूर्व में भी उक्त स्व सहायता समूह के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर गोवा, पुडुचेरी, बंगलुरु, भुवनेश्वर, दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता , भोपाल , चेन्नई, विशाखापत्तनम आदि स्थानों पर आयोजित विभिन्न कला मंचों पर अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन किया जा चुका है।

Post a Comment

0 Comments