Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत पर 4-4 लाख का दिलाया जाएगा मुआवजा-बिसाहूलाल

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)  

अनूपपुर (ब्यूरो) जिला अंतर्गत अचानक आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के नीचे छिपे दो युवक की मौत दिनांक 10/09/2021 को हो गई।जिसकी जानकारी मिलते ही  मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कलेक्टर अनूपपुर से दूरभाष पर चर्चा कर तत्काल 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलाने के लिए कहां।ज्ञातव्य हो कि कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत 8 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पौड़ी के सगराटोला तालाब के पास ईट भट्टा में काम कर रहे 2 मजदूर शुक्रवार की दोपहर अचानक पानी गिरने पर पड़ोस के महुआ पेड़ के नीचे छुप गए जिस दौरान पानी तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने से महुआ के पेड़ के नीचे छिपे दो युवकों की स्थल पर मौत हो गई थी।घटना की सूचना पर कोतवाली के सहायक उपनिरीक्षक सुरेश अहिरवार पुलिस दल के साथ मौके में पहुंचकर मृतकों के शव का पंचनामा एवं शव परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया।मृतकों में 21 वर्षीय खेमकरण  उर्फ सोनू पिता अमर सिंह गौड़ 19 वर्षीय रूप सिंह पिता गोपाल सिंह उन दोनों निवासी ग्राम खाड़ा कोतवाली थाना अनूपपुर के हैं। मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने आकाशीय बिजली गिरने से कोई मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की है एवं शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Post a Comment

0 Comments