Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कोविड टीकाकरण महाअभियान 3.0 के तहत मिली 114 प्रतिशत उपलब्धि पर कलेक्टर ने व्यक्त किया आभार

 


(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा कोविड वैक्सिनेशन महाअभियान के तृतीय चरण में 17 सितम्बर को जिले में आयोजित वैक्सिनेशन सत्रों में जिले को मिली 114 प्रतिशत उपलब्धि के लिए जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों, सामाजिक, राजनैतिक एवं धार्मिक संगठनों, स्वयंसेवी संगठनों, प्रबुद्ध नागरिकों, मीडिया तथा स्वास्थ्य, राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा विभाग सहित इस अभियान में संलग्न समस्त अन्य विभागों के पदाधिकारियों, मैदानी अमले एवं टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर टीकाकरण करवाने वाले सभी लोगों को आभार व्यक्त किया गया है। 

             कलेक्टर ने बताया कि जिले को 19 हजार लोगों को वैक्सिनेशन का लक्ष्य मिला था। इसके विरूद्ध 21 हजार 576 लोगों का टीकाकरण किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि सबके सहयोग से लक्ष्य को हासिल किया गया। उन्होंने कहा है कि कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय टीकाकरण ही है। कलेक्टर ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से सम्पूर्ण सुरक्षा के लिए निर्धारित समयावधि में वैक्सीन के दोनों डोज लगने आवश्यक हैं। सभी पात्र लोग कोविड-19 के दोनों टीके समय पर जरूर लगवाएं

Post a Comment

0 Comments