Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

होम कम्पोस्टिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न प्रभारी सीएमओ की उपस्थिति में

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत नगर पालिका परिषद अनूपपुर की टीम द्वारा शासन के निर्देशानुसार होम कंपोस्टिंग के लिए कन्या शासकीय विद्यालय सामतपुर वार्ड क्रमांक 07 के स्कूल कैंपस में बालिकाओं को होम कम्पोस्टिंग  के बारे में जानकारी दी गई।घरेलू कचरे कि सब्जियों के छिलके एवं अनुपयोगी चीजों को कंपोस्टिंग में बदलने का प्रशिक्षण दिया गया।कार्यक्रम अंतर्गत नगरपालिका अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा होम कंपोस्टिंग का प्रदर्शन किया गया।घरों एवं व्यवसायिक स्थल से निकलने वाला गीला कचरा को अलग-अलग कर कंपोस्ट बनाने की विधि को बताया गया।इस अवसर पर प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती शशि तिवारी ने सभी छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई ओर समझाते हुए कहा की घरेलू कचरे से खाद बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त करे ताकि कम से कम कूड़ा उत्पन्न हो।हमारा वार्ड एवम शहर स्वच्छ और साफ़ रहे इसके साथ ही लोगो को बताया गया की होटल, प्रतिष्ठान, दुकान ही नहीं अब अवायसीय इलाको में हर घर में डस्टबिन रखना अनिवार्य होगा।डस्टबिन नही रखने एवम् सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने पर जुर्माना किया जाएगा। डस्टबिन में कचरा अलग अलग रखें और उस कचरे को निकाय के घर घर कचरा संग्रहण वाहन में डालने को कहा गया है।इस कार्यक्रम में उपस्थित स्वच्छता निरीक्षक डी.एन. मिश्रा, ब्रजेश मिश्रा, नीरज पुरोहित, दुर्गेश यादव, विकाश पांडे, हेमंत गौतम, सफाई संरक्षक सुमित, मुकेश उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments