Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सेवाभावी संगठन के रूप में लायंस क्लब की एक अलग पहचान कायम रखूंगी-श्रीमती निरुपमा पटेल

 

लायंस क्लब अनूपपुर की
 नई कार्यकारिणी ने ली सेवा की शपथ

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) समाज सेवा के क्षेत्र में लायन्स क्लब महती भूमिका निभा रहा है।क्लब मानवीय सेवाओं के साथ ही शिक्षा, चिकित्सा,पर्यावरण सुरक्षा व सद्भावना समर्पण भाव से काम करता रहा है।विश्व का सबसे बड़ा सेवाभावी संगठन है। यह बातें लायन्स क्लब की नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती निरुपमा पटेल ने अध्यक्ष पद की शपथ लेते हुए कहीं उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि ठोस गतिविधिया कराये जाने के साथ स्थाई प्रोजेक्ट लाये जाने की बात भी कही। गत दिनों लायंस क्लब अनूपपुर टाउन की नई कार्यकारिणी के शपथ समारोह में मुख्य अतिथ एमजेएफ लायन नरेन्द्र जैन पीडीजी तथा शपथ अधिकारी एमजेएफ लायन यशवंत सिंह सेगर के आतिथ्य मे वर्ष 2021-21 के सत्र के लिए शपथ समारोह संपन्न हुआ।
शपथ समारोह होटल गोविंदम मे सम्पन्न किया गया। लायंस क्लब की नई पी आर ओ लायन रीतू सोनी ने बताया कि सर्वप्रथम मेलिविन जोन्स के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण करते हुए कार्यकम का शुभारंभ किया गया जिसमे स्वागत उद्बोधन निवृत्तमान अध्यक्षा लायन श्रीमती अन्नपूर्णा शर्मा ने दिया।तथा नई कार्यकारिणी के पदाधिकारी के रूप मे अध्यक्ष- लायन श्रीमती निरुपमा पटेल, उपाध्यक्ष- लायन उमेश गुप्ता, लायन राजेन्द्र बियानी, लायन अमरदीप सिंह, सचिव- लायन तृप्ति ठाकुर, सहसचिव- लायन सरला भदौरिया, कोषाध्यक्ष -लायन लक्ष्मी गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष-लायन सरोज बियानी, टेमर लायन- साबिर अली,टवेलटवीस्टर-लायन राकेश गौतम, पी.आर.ओ.-लायन रितु सोनी,क्लब मेम्बर शिप चेरयमैन- लायन पी.एस.राउत राय, एलसी आई एफ कोडिनेटर लायन -अशोक शर्मा, क्लब सर्विस चैयरमैन -लायन डा.असीम मुखर्जी, क्लब मार्केटिंग चेयरमैन- लायन दीपक सोनी डायरेक्टर- लायन चन्द्रकांत पटेल, लायन संतोष अग्रवाल, लायन शिवकुमार गुप्ता, लायन दुगेन्द्र सिंह भदौरिया, लायन दीपक सोनी, लायन हरिनाराया खेडिया, लायन लक्ष्मी खेडिया, लायन अशोक शर्मा, लायन पी.एस. राउत राय, लायन डा. असीम मुखर्जी,डाबिटिज चेयर परसन- लायन मनीष त्रिपाठी, लायन कौशलेन्द्र सिंह, हंगर रिलिफ चेयरपरसन- लायन शिवकुमार गुप्ता ,लायन केशव अग्रवाल, साईट फस्ट चेयरपरसन- लायन धमेन्द्र चौबे, लायन सीताराम सोनी, पर्यावरण एंव जलसंवरघन चेयरपरसन- लायन संतोष अग्रवाल, लायन भौमिक ठाकुर, स्वास्थ सेवा एंव जागरूकता चेयरपरसन-लायन डा. एस. सी.राय, लायन एम. के. दीक्षित, पिडियाट्रिक केंसर रिलिफ चेयरपरसन -लायन कातिसिंह, लायन प्रज्ञासिंह, लायन पूर्णिमा रात्रे, स्किल डेवलपमेंट चेयरपरसन -लायन कुमकुमसिंह, लायन शशि तिवारी, लायन श्वेता नामदेव को पद की शपथ दिलायी गयी।नये सदस्य के रूप में पुष्पा गौतम  ने भी लायन सदस्य की शपथ ली। कार्यकम मे मनेन्द्रगढ से लायन नरोत्तम शर्मा एंव उनकी पूरी टीम तथा बुढार क्लब से लायन सुभाष गुप्ता एंव लायन मैथलिशरण गुप्ता ने भाग लिया।कार्यकम को वरिष्ठ लायन मैथलिशरण लायन संतोष अग्रवाल, लायन हरिनारायण खेडिया, लायन कौशल अरोरा , लायन गिरीश पटेल ने संबोधित करते हुए लायंस क्लब के गतिविधियो की सराहना की। लायंस क्लब अध्यक्ष लायन श्रीमती निरुपमा पटेल की बहु गीताजंलि ने सुमधुर गीत सुनाया जिसका सभी ने तालियां बजाकर स्वागत किया।कार्यकम का सफल संचालन लायन चन्द्रकांत पटेल एंव लायन अशोक शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ लायन संतोष अग्रवाल का जन्म दिन केक काट कर मनाया गया।सभी लायन सदस्यो ने लायन संतोष अग्रवाल को अच्छे स्वास्थ एंव लंबी आयु की बधाई प्रेषित की।

Post a Comment

0 Comments