(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कलयुग में भगवान के कई स्वरूप हैं ऐसा कहा जाता है कि मनुष्य स्वयं भगवान नहीं बन सकता किंतु भगवान के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग कर उनके कार्य को संपन्न कर सकता है।ऐसे ही कार्य में किसी को जीवनदान देना आता है और यह रक्तदान से संभव हो पाता है प्रन्युस संस्था के रक्तदान अभियान इकाई द्वारा लगातार रक्तदान किया जा रहा है टीम द्वारा आपातकालीन स्थिति पर निशुल्क तथा त्वरित सहायता उपलब्ध करा कर एकल रक्तदान करने का कार्य किया जा रहा है। सिकल सेल एनीमिया रोग से ग्रसित 6 वर्षीय पियूष कुमार मेहरा को रक्तदाता मनीष कुमार गौतम ने अपना आवश्यक कार्य छोड़ जिला अस्पताल पहुंच रक्तदान कर पुनः जीवन देने का श्रेष्ठ कार्य किया जोकि प्रशंसनीय है विदित हो कि मनीष द्वारा यह 9वीं बार रक्तदान किया गया जो वास्तव में प्रेरणा लेने योग्य है। रक्त मित्र राहुल पटेल और संजू यादव के प्रयास से लगातार रक्तदाता आगे आकर रक्तदान कर रहे हैं।
0 Comments