Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अब सोच समझकर कलेक्ट्रेट में करें पार्किंग अपर कलेक्टर ने जारी किया आदेश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं होने से लोग अपने वाहनों को कार्यालय के सामने अगल बगल में लगा देते थे लेकिन नए कलेक्टर के रूप में सुश्री सोनिया मीना ने इसे काफी गंभीरता से लिया एवं अपर कलेक्टर से पार्किंग को तत्काल संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने हटाने के निर्देश दिए।अपर कलेक्टर ने जारी आदेश में कहा है कि संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय अनूपपुर मे सभी प्रकार के वाहनो के पार्किंग हेतु कलेक्ट्रेट भवन के पीछे बने हुए सेड एवं खुले हए स्थान पर नियत किया जाता है। संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर मे आने वाले समस्त शासकीय सेवको एवं आम नागरिको को आदेशित किया जाता है, कि पार्किंग हेतु नियत स्थान पर ही अपने वाहन को पार्क करे।नियत स्थल के अलावा कलेक्ट्रेट भवन के सामने, कलेक्टर महोदय के प्रवेश द्वार (दक्षिण दिशा) एवं उत्तर दिशा में वाहनो की पार्किंग पाये जाने पर दो पहिया वाहनो से 100 रूपये एवं चार पहिया वाहनो से 500 रूपये अर्थदण्ड अधिरोपित किया जावेगा। अर्थदण्ड की राशि संयुक्त जिला कार्यालय सहभागिता समित के खाते में जमा कराया जावेगा।

Post a Comment

0 Comments