(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जारी प्रेस नोट में प्रदेशवासियों,संभाग वासियों, जिला वासियों, शहरवासियों, गांव वासियों सभी से अपील की है कि 25 एवं 26 अगस्त 2021 को जीवन की सुरक्षा वाला जीत का टीका सभी वंचित लोग अभियान में शामिल होकर अवश्य लगवाएं।उन्होंने कहा कि कोरोना-19 जैसी महामारी से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश को कोरोना जैसी भीषण बीमारी से छुटकारा दिलाने में हम सब कामयाब हुये हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी कोरोना के समय 18-18 घंटे जागकर हर तरह की व्यवस्था की,जिलों में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को जिले की कमान सौंपी,जिले से लेकर तहसील-विकासखण्ड एवं पंचायत स्तर पर कोरोना जैसी बीमारी को रोकने हेतु जिला, तहसील, ब्लाक एवं पंचायत स्तर पर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की क्राइसेस मेनेजमेंट कमेटी बनाकर घर घर जाकर कोरोना-19 की वेक्सीन लगवाये,मरीजों को अस्पताल तक आने जाने के लिये एम्बूलेंस की व्यवस्था की गई,आक्सीजन एवं सिटी स्केन की व्यवस्था की गई, संगठन एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से निः शुल्क भोजन की व्यवस्था की गई। मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि इस तरह आप सबके प्रयास से हम कोरोना जैसी भीषण महामारी से छुटकारा पाने में सफल हुये हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहां की भाईयों बहनों, फिर भी अभी पूरी तरह से कोरोना संक्रमण से मुक्त नहीं हुये हैं। जैसा कि यह आशंका लगाई जा रही है कि कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना है जिसे देखते हुये माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा टीकाकरण, वैक्सीन लगाने हेतु दिनांक 25 एव 26 अगस्त 2021 को पूरे प्रदेश में महा वैक्सीनेशन अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। अतएव पुनः जिले के समस्त अधिकारीगण, संगठन के पदाधिकारिगण, जिला, ब्लाक, तहसील,ग्राम पंचायत में क्राइसेस मेनेजमेंट कमेटी के पदाधिकारियों तथा विभिन्न संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ता,
माननीय सांसद, माननीय विधायक से अनुरोध है कि दिनांक 25 एवं 26 अगस्त 2021 को महा वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिये अपना अमूल्य समय प्रदान करें ताकि हम सब कोरोना जैसी महामारी के तीसरी लहर से प्रदेश की जनता को सुरक्षित रखकर कोरोना की तीसरी लहर से मुक्ति पा सकें।
माननीय सांसद, माननीय विधायक से अनुरोध है कि दिनांक 25 एवं 26 अगस्त 2021 को महा वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिये अपना अमूल्य समय प्रदान करें ताकि हम सब कोरोना जैसी महामारी के तीसरी लहर से प्रदेश की जनता को सुरक्षित रखकर कोरोना की तीसरी लहर से मुक्ति पा सकें।
0 Comments