(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) म.प्र.शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्विभागीय समूह (गरीब कल्याण-समूह) के अंतर्गत निर्धनों के कल्याण से संबंधित विभागीय बैठक दिनांक 13 जुलाई 2021 को माननीय श्री बिसाहूलाल सिंह जी, मंत्री, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अध्यक्षता में उपस्थित मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, मान, मंत्री नवीन तथा नवकरणीय उर्जा विभाग, श्री रामखेलावन पटेल, मान, राज्यमंत्री, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण एवं पंचायत ग्रामीण विकास, श्री ओ.पी.एस. भदौरिया, मान, राज्यमंत्री, नगरीय विकास एवं आवास विभाग की उपस्थिति में आयोजित की गई। जिसमें संबंधित विभागों के निर्धन कल्याण की वर्तमान योजनाओं एवं वर्ष 2020-21 की लक्ष्य उपलब्धि एवं संचयी की समीक्षा के साथ-साथ उनमें सुधार तथा सुद्वढीकरण के संबंध में, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विकेता ऋण योजना, महात्मागांधी नरेगा अंतर्गत रोजगार सृजन, जाबकार्ड धारी परिवारों को अकुशल मजदूरी देने के साथ-साथ स्थाई परिसम्पत्तियों का निर्माण, निजी जमीनों एवं सामुदायिक भूमि पर परिसम्पत्तियों का निर्माण कर गरीब एवं पात्र वनवासी परिवारों, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति के परिवारों के हितग्राहियों को आजीविका के साधन उपलब्ध कराये जाने, बी.पी.एल. परिवारों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रोजगार सृजन एवं उनकी निजी भूमि पर आजीविका से संबंधित संरचनाएं तैयार करने वित्तीय वर्ष में 34.21 करोड़ मानव दिवस सृजित किये जाने व 33.36 प्रतिशत मानव दिवसों में अनु.ज.जाति परिवार के माध्यम से इन परिवारों के द्वारा 32.91 प्रतिशत मानव दिवस सृजित किया गया है जो कि देश में सर्वाधिक है। लाकडाउन की अवधि में बाधित सप्लाई चैन को ग्रामीणों को रोजगार देकर राहत दिये जाने ग्रामीण आजीविका एवं जल संसाधनों का विकास, प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य निर्धारण के संबंध में चर्चा की गई, आयोजित बैठक में विभाग के प्रमुख सचिव श्री उमाकांत उमराव द्वारा गरीबी एवं निर्धनों के कल्याणार्थ चल रही योजनाओं के बारे में मंत्री समूह को अवगत कराया। बैठक में मंत्री द्वारा गरीबों के कल्याणार्थ विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में सुझाव दिये गये।
0 Comments