जिला विकास समन्वय एवं निगरानी
समिति की बैठक संपन्न
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) अनूपपुर (अंचलधारा) शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने अधिकारियों से कहा है कि सरकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु और उन्हें परिणाममूलक बनाने के लिए अधिकारियों का जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय का होना आवश्यक है। ऐसा करने से अच्छे परिणाम सामने आएंगे, जिनका लाभ आम लोगों को प्राप्त होगा। सांसद श्रीमती सिंह ने यह बात आज यहां जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, वन संरक्षक एम.आर. बघेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिन्द कुमार नागदेवे, समिति सदस्य सर्व श्री हीरा सिंह श्याम, अरुण सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष बिजुरी पुरुषोत्तम सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष कोतमा श्रीमती मोहनी वर्मा, अध्यक्ष नगर परिषद जैतहरी श्रीमती नवरत्नी शुक्ला समेत विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं समिति सदस्यगण उपस्थित थे। सांसद श्रीमती सिंह ने जनपद पंचायत जैतहरी के 13 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए।
सांसद श्रीमती सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों का बेहतर समन्वय रखने का भरपूर लाभ अधिकारियों को भी प्राप्त होगा, क्योंकि जनप्रतिनिधिगण ज्यादातर फील्ड का भ्रमण करते रहते हैं और वे आम लोगों की जरूरतों एवं समस्याओं से वाकिफ रहते हैं। वे समस्या समाधान और योजना बनवाने में अधिकारियों की मदद कर सकेंगे। सांसद श्रीमती सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़कों का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिए। आपने साफ तौर पर कहा कि जब तक हम लोग निर्माण कार्यों से संतुष्ट नहीं हो जाएं, तब तक ठेकेदारों के बिलों का भुगतान न किया जाए। आपने स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों समेत विभिन्न महत्वपूर्ण भवनों तक पहुंचने के लिए निर्मित पहुंच मार्गों का निरीक्षण कराने के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए और कहा कि जहां मार्गों में मरम्मत कार्य कराने की आवश्यकता हो वहां तत्परता से मरम्मत कार्य कराना सुनिश्चित किया जाए।
सांसद श्रीमती सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में जल प्रदाय योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि कई स्थानों पर जल प्रदाय योजनाएं तो बन गई हैं, लेकिन उनसे जल प्रदाय शुरु नहीं हो पाया है। इसी प्रकार जल प्रदाय योजनाओं का लाभ पाने से कुछ मोहल्ले छूटे हुए हैं। आपने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देश दिए कि वह सुनिश्चित करें कि जहां जल प्रदाय योजनाएं निर्मित हो गई हैं, वहां जल प्रदाय करना शुरु कर दिया जाए। साथ ही जल प्रदाय योजनाओं का लाभ पाने से कोई भी नजदीकी मोहल्ला-बस्ती छूटे नहीं। आपने अधिकारियों से कहा कि कल्याणकारी योजनाओं में सरकार का पैसा लगाया जा रहा है, जिनमें वास्तव में कार्य दिखाई देना चाहिए। इनमें किसी प्रकार की कोताही एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आपने अधिकारियों से कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों की समस्याओं पर पूरा ध्यान दें और उनका निराकरण करना सुनिश्चित करें। वे जनप्रतिनिधियों के पत्रों का यथासमय जवाब दें।
सांसद श्रीमती सिंह ने कुपोषित बच्चों को पर्याप्त पोषण आहार सुलभ कराने पर बल देते हुए कहा कि एन.आर.सी. और आंगनबाड़ी केन्द्रों में कुपोषित बच्चों के लिए अनुकूल पोषण आहार उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। आपने बाहर से आने वाले अनूपपुर जिले के मजदूरों को मनरेगा के तहत काम दिलवाने के निर्देश दिए और कहा कि इन मजदूरों को काम देने के लिए जनप्रतिनिधियों की ओर से प्राप्त होने वाले प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार किया जाए। आपने कहा कि कोई भी जरूरतमंद मजदूर काम पाने से वंचित नहीं होना चाहिए। आपने किरर घाट में प्रभावित मार्ग के सुधारीकरण के लिए इस्टीमेट बनाने की स्थिति के बारे में मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के अधिकारी से जानकारी ली। निगम के अधिकारी ने सांसद को बताया कि इस्टीमेट बन चुका है। बैठक में समिति सदस्यों ने भी विभिन्न मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
0 Comments