(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की आनुशांगिक संगठन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोरोना लाकडाऊन के कठिन समय में जिला अस्पताल के बाहर लगातार एक माह तक मरीजों के परिजनों की बड़ी सेवा की। जब लोग मौत के डर से घरों में दुबके हुए थे तो ऐसे में पीडित मानवता की सेवा के लिये भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी निडरता और समर्पण के साथ जिला अस्पताल के बाहर टैंट लगा कर नि:स्वार्थ सेवा की मिसाल प्रस्तुत की।
जिले के वरिष्ठ पत्रकार मनोज द्विवेदी ने कोरोना काल में ऐसे नि: स्वार्थ सेवाकार्यों की समय-समय पर समीक्षा की है। वे कहते हैं कि कोरोना-2 का संक्रमण काल अत्यंत भयावह, ज्यादा आक्रामक था। लाखों लोगों ने इसके कारण प्राणों से हाथ धोए। वहीं इलाज के लिये मरीजों को परेशान होते देखा गया। संक्रमण से बचाव के लिये सरकार ने लाकडाउन लगा दिया तो इससे गरीब , जरुरतमंद लोगों के साथ इलाज के लिये अस्पतालों में आए मरीजों के परिजनों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा । भारतीय जनता पार्टी ने इसे गंभीरता से महसूस किया और बिना कोरोना संक्रमण से डरे ऐसे लोगो की सहायता करने का मन बनाया।
भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष जितेन्द्र सोनी , मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा, सिद्धार्थ शिव सिंह, चंद्रिका द्विवेदी, राकेश गुप्ता, वीरेन्द्र सिंह के साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने जिस नि: स्वार्थ भाव से जिला अस्पताल के बाहर जरुरतमंद लोगों को चाय, काढा, गरमपानी, बिस्कुट, नमकीन, समोसा के साथ भोजन का वितरण किया , वह अत्यंत सराहनीय है। सच्चे , निष्काम स्वयंसेवकों की तरह इन्होंने लोगों को एक माह तक निरन्तर भोजन के साथ मास्क, सेनेटाइजर, इम्यूनिटी बूस्टर, काढा, दवाइयों का किट्स वितरित किया। कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना संक्रमण और भीषण गर्मी के बीच घरों से बाहर निकल कर अपेक्षित सावधानी बरतते हुए लोगों की सेवा की गयी। इसकी सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की जा रही है। यह भी कि ऐसे अनुकरणीय कार्यों से समाज , सेवा की प्रेरणा जरुर लेगा।
0 Comments