(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) शहडोल,अनूपपुर रेलवे मजदूर कांग्रेस के स्थाई वार्ता तंत्र बैठक में रेलवे कॉलोनी विकास के मांगों के पूर्ण करने हेतु सहायक मंडल अभियंता शहडोल अंकित यदुवंशी ने रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री सीएससी प्रभारी लक्ष्मणराव, शहडोल शाखा सचिव बालकृष्ण बंगारी ,अनूपपुर शाखा सचिव रामदास राठौर के साथ संयुक्त सर्वे कर रेलवे मजदूर कांग्रेस के द्वारा विगत 4 व 5 मार्च 2021 को मंडल स्थाई वार्ता तंत्र बैठक में रेलवे कॉलोनी के विकास के संबंध में जो मांगे रखी थी उनके निराकरण हेतु संयुक्त सर्वे दिनांक 12 जून 2021 को किया गया।
रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रेलवे मजदूर कांग्रेस ने मार्च माह के स्थाई वार्ता तंत्र बैठक में मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर आलोक सहाय जी की मौजूदगी में अनूपपुर, बुढार,शहडोल रेलवे कॉलोनी में चिल्ड्रन पार्क, कम्युनिटी हॉल, साइकिल स्टैंड और अनूपपुर में नया पी डब्ल्यू आई ऑफिस निर्माण कराने की मांग रखी थी। इसी सिलसिले में रेलवे मजदूर कांग्रेस के साथ शहडोल के सहायक मंडल अभियंता ने संयुक्त सर्वे किया।सर्वप्रथम अनूपपुर में आंवला पार्क में सहायक मंडल अभियंता ने वृक्षारोपण किया। एवं भविष्य में इस आंवला पार्क में प्रत्यय और अन्य सुविधाएं देने की बात कही।उसके पश्चात अनूपपुर में मिनी कम्युनिटी हॉल की निर्माण हेतु समीक्षा की गई साथ ही नया रेल पथ निरीक्षक कार्यालय अनूपपुर के भाईलाल टाल के बगल मे निर्माण कराने का निर्णय किया गया।सर्वे टीम बुढ़ार रेलवे कॉलोनी पहुंचकर बुखार रेलवे कॉलोनी में नया चिल्ड्रन पार्क बनाने का प्रस्ताव पारित किया।संयुक्त सर्वे टीम दोपहर में शहडोल पहुंचकर रनिंग स्टाफ के लिए नया साइकिल स्टैंड का संयुक्त सर्वे स्थल चयन किया।रेलवे कम्युनिटी हॉल में सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही नया कार स्टैंड बनाने का निर्णय लिया गया।शहडोल चिल्ड्रन पार्क में लाइटिंग लगाने के निर्णय पारित किया गया बंधवा,घुनघुटी के बीच ट्रैक मेंटेनर के लिए स्टोर और रेस्ट रूम बनाने का निर्णय लिया गया।साथ ही रेलवे स्टेशन एस टी एस सी कार्यालय में रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर चैन लिंकिंग बाउंड्री वाल के निर्माण की समीक्षा कर उक्त कार्यालय में वाटर टैंक लगाने का निर्णय लिया गया।साथ ही शहडोल कम्युनिटी हॉल में सीलिंग लगाने की समीक्षा की गई।
रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रेलवे मजदूर कांग्रेस ने मार्च माह के स्थाई वार्ता तंत्र बैठक में मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर आलोक सहाय जी की मौजूदगी में अनूपपुर, बुढार,शहडोल रेलवे कॉलोनी में चिल्ड्रन पार्क, कम्युनिटी हॉल, साइकिल स्टैंड और अनूपपुर में नया पी डब्ल्यू आई ऑफिस निर्माण कराने की मांग रखी थी। इसी सिलसिले में रेलवे मजदूर कांग्रेस के साथ शहडोल के सहायक मंडल अभियंता ने संयुक्त सर्वे किया।सर्वप्रथम अनूपपुर में आंवला पार्क में सहायक मंडल अभियंता ने वृक्षारोपण किया। एवं भविष्य में इस आंवला पार्क में प्रत्यय और अन्य सुविधाएं देने की बात कही।उसके पश्चात अनूपपुर में मिनी कम्युनिटी हॉल की निर्माण हेतु समीक्षा की गई साथ ही नया रेल पथ निरीक्षक कार्यालय अनूपपुर के भाईलाल टाल के बगल मे निर्माण कराने का निर्णय किया गया।सर्वे टीम बुढ़ार रेलवे कॉलोनी पहुंचकर बुखार रेलवे कॉलोनी में नया चिल्ड्रन पार्क बनाने का प्रस्ताव पारित किया।संयुक्त सर्वे टीम दोपहर में शहडोल पहुंचकर रनिंग स्टाफ के लिए नया साइकिल स्टैंड का संयुक्त सर्वे स्थल चयन किया।रेलवे कम्युनिटी हॉल में सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही नया कार स्टैंड बनाने का निर्णय लिया गया।शहडोल चिल्ड्रन पार्क में लाइटिंग लगाने के निर्णय पारित किया गया बंधवा,घुनघुटी के बीच ट्रैक मेंटेनर के लिए स्टोर और रेस्ट रूम बनाने का निर्णय लिया गया।साथ ही रेलवे स्टेशन एस टी एस सी कार्यालय में रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर चैन लिंकिंग बाउंड्री वाल के निर्माण की समीक्षा कर उक्त कार्यालय में वाटर टैंक लगाने का निर्णय लिया गया।साथ ही शहडोल कम्युनिटी हॉल में सीलिंग लगाने की समीक्षा की गई।
0 Comments