(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल के निवास पर जाकर सौजन्य भेंट की।उनकी यह सौजन्य भेंट काफी सार्थक रही।उन्होंने प्रदेश के कृषि मंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि 14 अगस्त 2003 को नये जिले के रूप में अनूपपुर का गठन हुआ था।लेकिन गठन के बाद आज दिनांक तक कृषि के क्षेत्र में जिले के किसानों को उन्नत कृषि कार्य को बढ़ावा देने के लिये आधुनिक तकनीकी पद्धति से कृषि यंत्रों की स्थापना हेतु कृषि अभियांत्रिकी कार्यालय अभी तक नहीं खोला गया है।जिससे किसानों को कृषि से संबंधित जानकारी देने में कठिनाई होती है। इसलिये एक आधुनिक कृषि अभियांत्रिकी कार्यालय की स्थापना जिला मुख्यालय अनूपपुर में होना आवश्यक है।इस पर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने आधुनिक कृषि अभियांत्रिकी कार्यालय जिला अनूपपुर में खोले जाने हेतु तत्काल अनुमति प्रदान की। तथा आश्वासन दिया कि आगामी एक माह में उक्त कार्यालय खुल जायेगा।इस कार्यालय के खुलने से जिले के किसानों को लाभ होगा।खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जिला अनूपपुर में बीज एवं खाद की कमी को देखते हुये अनुरोध किया कि उत्तम गुणवत्ता के बीज एवं खाद की आपूर्ति जिले में की जावे।इस पर किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जिला अनूपपुर में खाद एवं बीज की कमी न रहे साथ ही उत्तम किस्म के बीज वहां पर तत्काल उपलब्ध करावे जावें।
0 Comments