(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कार्यपालन अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.क.लिमि. द्वारा बताया गया कि विद्युत उपभोक्ताओं को सेल्फ फोटो रीडिंग की सुविधा प्रदान की गई है। बिजली उपभोक्ता घर बैठे अपने मीटर की रीडिंग स्मार्ट बिजली एप के माध्यम से स्वयं अपलोड कर वास्तविक रीडिंग का बिजली बिल प्राप्त कर सकते हैं। बिजली उपभोक्ताओं हेतु जून माह की 25 से 27 तारीख तक फोटो रीडिंग अपलोड करने की सुविधा प्रदान की गई है।सेल्फ फोटो रीडिंग के प्रति उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिये कंपनी द्वारा एक ईनामी योजना भी लागू की गई है। जिसके तहत उपभोक्ता द्वारा अपलोड की गई फोटो रीडिंग स्पष्ट एवं मान्य होने पर लकी ड्रा निकाला जाएगा तथा चयनित उपभोक्ताओं को स्मार्ट फोन ईनाम में दिया जाएगा।
कोविड-19 महामारी के कारण संक्रमण से बचाव के लिये मीटर रीडर को उपभोक्ता के परिसर के बाहर स्थापित मीटर की रीडिंग करने के निर्देश दिये गए हैं, ताकि उपभोक्ता एवं मीटर रीडर दोनों ही सुरक्षित रहें। ऐसे उपभोक्ता जो सेल्फ फोटो रीडिंग का उपयोग कर रहे हैं, उन्हें अपलोड की गई रीडिंग का बिल भेजा जा रहा है।
कैसे भेजें सेल्फ
फोटो रीडिंग
स्मार्ट बिजली एप डाउनलोड करने के लिये विद्युत कंपनी द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से लिंक भेजी गई है। एप को डाउनलोड करने के बाद पहली बार मोबाइल नंबर एवं ई-मेल आई डी के साथ रजिस्टर्ड करना होगा। नये उपभोक्ता ‘‘गेस्ट यूजर’’ विकल्प का उपयोग कर भी रीडिंग अपलोड कर सकते हैं। रीडिंग अपलोड करने के लिये स्मार्ट बिजली एप के ‘‘मीटर रीडिंग-अपलोड फोटो’’ विकल्प को चुनें। अपना आई.व्ही.आर.एस. नंबर दर्ज करने पर उपभोक्ता का विवरण डिस्प्ले होगा। मीटर में दिखाई दे रही के.डब्ल्यूएच वाली रीडिंग को टाइप करें तथा फोटो विकल्प के माध्यम से फोटो लेकर उसे सबमिट करें। स्पष्ट फोटो की रीडिंग मान्य होने पर उपभोक्ता का बिजली बिल जनरेट होगा। अधिक जानकारी के लिये 1912 पर सम्पर्क किया जा सकता है। बिजली उपभोक्ता स्मार्ट बिजली एप को गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं तथा एप में उपलब्ध अन्य सुविधाओं का उपयोग कर बिजली संबंधित किसी भी समस्या का निराकरण भी करवा सकते हैं।
0 Comments