Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शादी के दिन वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की एक अनोखी मिसाल पेश की

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)  

अनूपपुर (अंचलधारा) जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम बरसात में पर्यावरण संरक्षण की एक अनोखी मिसाल प्रस्तुत करते हुए नवविवाहित युगल ने वृक्षारोपण कर समाज में प्रकृति संरक्षण की मिसाल पेश। प्रणाम नर्मदा युवा संघ संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा युवक दंपत्ति को भेंट स्वरूप अमरूद का पौधा प्रदान किया गया जिसे विवाह स्थल पर ही विदाई के पहले बेटी स्वरूप में सहेजने हेतु पिता के घर रोपित किया गया।विदित हो कि हेमा नायक पिता मोती नायक निवासी ग्राम करपा तथा मनीषा नायक पिता भामा नायक का विवाह बड़े ही साधारण ढंग से संपन्न हुआ।भाई सुधीर कुमार प्रन्युस संस्था में स्वयं सेवक के रूप में विगत कई वर्षों से कार्यरत हैं तथा समाज कार्य में  सक्रिय रूप से भाग लेते आए हैं।परिणाम स्वरूप बहन की शादी में वृक्षारोपण कर मिसाल प्रस्तुत किया है।प्रन्युस संस्था द्वारा सेल्फी विथ माय प्लांट अभियान चलाकर 10000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसे पूर्ण करने हेतु इस तरह की गतिविधि भी की जा रही है जो की सराहनीय है।

Post a Comment

0 Comments