Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कलेक्टर के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने किया पुरातात्विक सिक्कों के स्थल का निरीक्षण

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 
             

अनूपपुर (अंचलधारा) अनूपपुर तहसील के ग्राम पंचायत जमुडी के जुड़वा पानी गांव में शंभू सिंह पिता सरगीफुल सिंह गौड़ के घर के पांस उसके द्वारा बचपन में कनेरी गढ़ नामक पहाड़ी में मवेशी 
चराते समय मिले 70-80 नग सिक्कों को घर के पास तेंदू के पेड़ के खोल में डाल देने की जानकारी पर जिला पुरातत्व संघ अनूपपुर के सदस्य शशिधर अग्रवाल,हरि शंकर वर्मा द्वारा स्थल का निरीक्षण कर कलेक्टर अनूपपुर को जांच कर पुरातात्विक सिक्कों को पेड़ से निकलवाने एवं उसके पहचान हेतु पत्र लिखे जाने पर कलेक्टर अनूपपुर के निर्देश पर नायब तहसीलदार तहसील अनूपपुर नीलेश सिंह धुर्वे द्वारा बुधवार की सुबह ग्राम पंचायत जमुडी सरपंच भद्दू सिंह हल्का पटवारी पुष्पांजलि सोनी,जिला पुरातत्व संघ अनूपपुर सदस्य शशिधर अग्रवाल एवं मदन सिंह,रामपसाद सिंह,ग्रामीणों के साथ स्थल पर पहुंचकर चमरू सिंह पिता स्वर्गीय फूल सिंह निवासी ग्राम डिड़वापानी द्वारा 30-35 वर्ष पूर्व तेंदू के पेड़ में डाले गए पुरातात्विक महत्व के सिक्कों के स्थल का निरीक्षण कर मौका पंचनामा एवं साक्ष्यों के कथन लिए।नायब तहसीलदार निलेश सिंह धुर्वे स्थिति से कलेक्टर अनूपपुर को अवगत कराते हुएे पुरातत्व विभाग को पत्र लिख कर पेड़ के अंदर रखें पुरातात्विक महत्व के सिक्कों की खोजबीन हेतु पत्र लिखा जाएगा जिससे सिक्को के काल एवं महत्व की जानकारी मिल सकेगी।

Post a Comment

0 Comments