Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अनूपपुर जिले में वैक्सीनेशन के प्रति भारी उत्साह 71 केंद्रों में 10590 लोगों ने कराया टीकाकरण कोतमा ब्लॉक में सर्वाधिक

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)  

अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना वैक्सीनेशन महा अभियान के पहले दिन लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति इतना भारी उत्साह रहा कि लक्ष्य का 176.50 प्रतिशत लोगों ने टीकाकरण करा लिया। जिलेभर में 10590 लोगों द्वारा वैक्सीन लगवाना यह साबित करता है कि जिले की जनता कोरोना संक्रमण के प्रति सजग और जागरूक हो चुकी है और उनके लिए बचाव का रक्षाकवच वैक्सीनेशन ही है। 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान जी द्वारा जनसहभागिता से टीकाकरण के महायज्ञ में शामिल होने की अपील और जनजागरूकता अभियान का परिणाम है कि लोग स्व-प्रेरणा से टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचे।इस अभियान की खास बात यह रही कि इस पुनीत कार्य में शासकीय अमले सहित जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, धर्मगुरू, पत्रकार, कलाकार, साहित्यकार, वालंटियर्स तथा सभी वर्ग के व्यक्तियों ने टीकाकरण महाभियान में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष सहयोग दिया। टीकाकरण केन्द्रों पर आने वाले व्यक्तियों को कोरोना के प्रति रखी जाने वाली सावधानियों के साथ प्रेरक बनने की शपथ भी दिलवाई गई। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस. सी. राय ने बताया कि टीकाकरण महाभियान के प्रथम दिन 6 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिले की क्षमताओं को देखते हुए जिले को 4590 अतिरिक्त डोज राज्य सरकार द्वारा भिजवाए गए। इस तरह जिलेभर में कुल 10590 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए जिलेभर में 71 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए थे। 
    इस टीकाकरण महाभियान में जहां कोतमा ब्लाक में सर्वाधिक 3284 लोगों ने टीके लगवाएं। वहीं इसके अगले क्रम पर अनूपपुर ब्लाक रहा, जहां 3276 लोगों ने टीके लगवाएं। इसके बाद जैतहरी ब्लाक में 1856 लोगों ने और पुष्पराजगढ़ में 2174 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। सभी के प्रयासों से वैक्सीनेशन के आंकड़े काफी उत्साहजनक है। इसकी सफलता के पीछे सभी वर्गों का सहयोग शामिल है, जिन्होंने प्रेरक बनकर महाभियान में भागीदारी सुनिश्चित की। इस अभियान में उद्यानिकी गतिविधियों में शामिल लोगों और वन समितियों के लोगों ने भी टीकाकरण के प्रति उत्साह दिखाया। मत्स्योद्योग विभाग के जागरण से मछुआरों ने भी वैक्सीन लगवाई।
टीकाकरण महाअभियान में लक्षित समूह को वैक्सीन लगाने की सभी केन्द्रों पर माकूल व्यवस्थाएं की गई थीं। विशेष रूप से बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा केन्द्र पर लाने और ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई थी। प्रशासन के सहयोग के साथ बुजुर्ग दिव्यांगजनों ने वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक होकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई है। 

कल 6410 लोगों के 
टीकाकरण का लक्ष्य-डॉ.राय

जिले में 1 जून से आरंभ हुए टीकाकरण महा अभियान के अन्तर्गत 23 जून को जिले में 6410 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एस.सी. राय ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में टीकाकरण के लिए बनाए गए 65 टीकाकरण केन्द्रों पर 6410 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। सीएमएचओ डॉ. एस. सी. राय ने लोगों से स्वयं भी वैक्सीन लगवाने और दूसरों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किए जाने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments