Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नपा.क्षेत्र में 21जून को वृहद मेगा कोरोना वैक्सीनेशन कार्य की होगी शुरुआत सभी वार्डों में हुई नियुक्तियां

 

 (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)  

अनूपपुर (अंचलधारा) मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर हरिओम वर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव एवं रोकने की दृष्टि से मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 21/06/2021 से बृहद मेगा कोरोना वैक्सीनेशन कार्य कि शुरुआत किया जाना है।इसी तारतम्य नगरपालिका परिषद अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 1 से लेकर वार्ड क्रमांक 15 तक इस महाअभियान को गति देने के लिए सभी वार्डों के लिए कर्मचारियों,वार्ड के नागरिकों जिससे निकाय क्षेत्र के संपूर्ण वार्ड में आमजन अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन सेंटर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चेतना नगर अनूपपुर पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगवाएं जिसके लिए नगरपालिका अनूपपुर में वैक्सीनेशन कार्य हेतु कर्मचारियों को वार्ड के नागरिकों को वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगाए जाने हेतु साथ में ले जाने हेतु ड्यूटी लगाई गई है।इसी के साथ ही निकाय क्षेत्र मैं वार्डवार अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति की गई है जोकि  अपने वार्ड में आमजन को अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचा कर कोरोना वैक्सीन लगवाए जाने के लिए जागरूक करेंगे।इसी क्रम में वार्डवार नगरपालिका अनूपपुर के कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है जिन्हें वार्डके का अध्यक्ष एवं सदस्य सहयोग कर वैक्सीनेशन लगाए जाने हेतु लोगों को जागृत करने का कार्य करेंगे।वार्ड प्रभारी के साथ ही सभी वार्डों में अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति की गई है।

कर्मचारी एवं समूह का नाम रमेश प्रसाद नापित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्व सहायता समूह वार्ड क्रमांक 1, अवधेश बीझी दिशा स्व सहायता समूह वार्ड क्रमांक 4, राकेश कुमार पांडे साईं कृपा स्व सहायता वार्ड क्रमांक 2 ,श्रीमती गजाला परवीन सरस्वती स्व सहायता समूह वार्ड क्रमांक 3, गौरव सिंह बूढ़ी माई स्व सहायता समूह वार्ड क्रमांक 14 ,राकेश कुमार गुप्ता चांद स्व सहायता समूह वार्ड क्रमांक 9, संतोष तिवारी जन्नत स्व सहायता समूह वार्ड क्रमांक 11, कमला यादव शारदा स्व सहायता सहायता समूह वार्ड क्रमांक 5, फत्ते राठौर गंगा स्व सहायता समूह वार्ड क्रमांक 8, राजकुमार पटेल वीरांगना दुर्गावती स्व सहायता समूह वार्ड क्रमांक 10, हेमंत गौतम वंदना स्व सहायता  समूह वार्ड क्रमांक 15, विकास पांडे माता रानी स्व सहायता समूह वार्ड क्रमांक 13, अली अहमद मां अंबे स्व सहायता समूह वार्ड क्रमांक 7, अनिल राठौर वसुंधरा स्व सहायता समूह वार्ड क्रमांक 6, शुभम पांडे राधा रानी स्व सहायता समूह वार्ड क्रमांक 12 हैं।इसके साथ ही सुपरवाइजर के लिए वार्ड क्रमांक 1 से वार्ड क्रमांक 8 तक देश भरतार उपयंत्री विद्युत एवं वार्ड क्रमांक 9 से वार्ड क्रमांक 15 तक सुदीप गर्ग समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है।

Post a Comment

0 Comments