(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस सी राय अनूपपुर ने कई वर्षों बाद स्वास्थ्य महकमें में विभिन्न स्वास्थ्य अधिकारीयों के प्रभार में बदलाव करते हुए उन्हें नये दायित्व सौंपे हैं।
इनमें से डॉ. बी.पी. शुक्ला एमडी मेडिसिन को खण्ड चिकित्सा अधिकारी जैतहरी से जिला चिकित्सालय अनूपपुर, डॉ. मोहन सिंह श्याम चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी से खण्ड चिकित्सा अधिकारी जैतहरी, डॉ. आर.के. वर्मा खण्ड चिकित्सा अधिकारी अनूपपुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुनगा तथा डॉ. प्रवीण शर्मा चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सकरा को खण्ड चिकित्सा अधिकारी अनूपपुर का प्रभार सैपा गया है।

0 Comments