(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
शहडोल में कोविड
की पॉजिटिविटी दर 13.75 प्रतिशत
अनूपपुर (अंचलधारा) शहडोल में कोविड नियंत्रण के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम हुआ है जिसका परिणाम है कि कोविड पॉजिटिविटी की दर 13.75 प्रतिशत है।खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अधिकारियों को इसके लिए बधाई दी।उन्होंने कहा कि कोरोना पीडितों के प्राथमिक लक्षण के आधार पर उन्हें पहचान कर उन्हें मेडिकल किट आदि देकर उन्हें होम क्वारेंटाइन करायेगे। इस काम के लिए जिला,ब्लाक एवं ग्रामीण स्तर पर क्राइसिस मेनेजमेंट कमेटी का गठन किया जाए।अनूपपुर,शहडोल और सीधी जिले के कोविड प्रभारी एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह आज अपने प्रभार के जिलों में अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लगभग सभी जिलों में इन कमेटियों का गठन हो चुका है जहाँ नहीं हुआ है वहां एक दो दिन में इसे पूरा कर लें। उन्होंने कहा कि एसडीएम की अध्यक्षता में गठित इन कमेटियों में अन्य लोगों के साथ जन प्रतिनिधियों को भी शामिल करें।
होम डिलेवरी
की करें व्यवस्था
मंत्री श्री सिंह ने कलेक्टर सीधी से कहा कि सुबह 3 बजे से 5 बजे के बीच रोजमर्रा की दुकान पर काफी भीड जमा होने की शिकायत मिली हैं। यह गलत है इसे तुरंत रोके। कोविड गाईड लाईन का पालन करायें, जनता कर्फ्यू का कडाई से पालन करें। रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुओं के लिए दो वार्डो के बीच एक दुकान से होम डिलेवरी की व्यवस्था करें।
जिले में ऑक्सीजन आपूर्ति की कमी की बात मंत्री जी के समक्ष लाई गई। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कमी कहीं नहीं आने दी जायेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं कोविड की स्थिति पर पूरी तरह अपडेट हैं, उनसे शीघ्र ऑक्सीजन मुहैयया कराई जायेगी। उन्हें बताया गया की जिले में जिला और जनपद स्तर पर कमेटी का गठन हो चुका है। ब्लॉक स्तर पर कार्रवाई जारी है शीघ्र ही गठन कर लिया जाएगा।
गॉव गॉव, घर घर जाकर पहचानें
प्राथमिक लक्षण वाले मरीज
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि काइसेस कमेटी के सदस्य गाँव गाँव में घर घर जाकर देखें, पूछे कि कोई सर्दी, खाँसी या बुखार वाला मरीज हो तो उसे पहचान कर उसे मेडिकल किट उपलब्ध करायें।उसके घर में यदि व्यवस्था हो तो उसे एक अलग कमरे में होम क्वारेंटाइन करायें अन्यथा पास के कोविड केयर सेन्टर में उसे शिफट करायें। यदि पेशेन्ट अपनी इच्छा से नहीं जाते तो डॉक्टर्स एवं पुलिस प्रशासन उसे शिफट कराने की कारवाई करें।
चुरहटमें लगेगा
ऑक्सीजन प्लॉट
स्थानीय विधायक द्वारा सीधी में ऑक्सीजन की कमी को स्थाई रूप से दूर करने के लिए शीघ्र ही चुरहट में ऑक्सीजन प्लॉट लगाने की कार्रवाई प्रचलन में है। इसके साथ ही सीधी के जिला चिकित्सालय में विधायक निधि से एग्जास्ट फैन की व्यवस्था भी की जा रही है जिससे स्वस्थ ऑक्सीजन एवं वातावरण मरीजों को मिल सकेगा।सीधी में पॉजिटिविटी की दर में गिरावट आई है। यह दर 32 प्रतिशत से घटकर 27.91 प्रतिशत पर आ गई है।जबकि
अनूपपुर में में पॉजिटिविटी की दर 18.95 प्रतिशत के साथ उतार चढाव की स्थिति में है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि शहडोल में आज 500 ऑक्सीमीटर भिजवाए गए हैं।जो रविवार रात्रि तक पहुंच जायेंगे।
किल कोरोना 3 प्रमुख
सचिव ने दिये सुझाव
जिले के प्रभारी एवं प्रमुख सचिव भारत सरकार सुखवीर सिंह ने कहा कि कोरोना किल टीम के सदस्य अपने साथ एक एम्बूलेंस रखें और ऐसे लोग जिनका गांव स्तर पर ही इलाज चल रहा है, उन्हें कोरोना सेंटर में शिफ्ट करवा दें।ग्रामीण स्तर गठित कमेटी अपने साथ मेडिकल किट एवं पल्स ऑक्सीमीटर साथ रखें और चैक भी करते जाएं। जिन लोगों को मेडिकल किट वितरित की है उनके साथ प्रतिदिन 2 बार संवाद भी करें।जिससे उनकी स्थिति का अपडेट मिलता रहे। उन्होंने सुझाव दिया कि हमें प्रतिदिन कम से कम 1200 का टेस्टिंग का लक्ष्य रखना होगा।
तो तुरंत कोरोना जॉच के लिए उन्हें रिफर करें। वे खुद अपना इलाज नहीं करें। केस बिगड़ने पर संक्रमण फैलने और जान जोखिम का खतरा ज्यादा होता है। वैक्सीनेशन के बारे में कतिपय लोगों ने की भ्रामक अफवाहों के कारण जन जाति संवर्ग के अधिकतर लोग वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं। उनके इस डर को दूर करें।उनमें विश्वास पैदा करें कि वैक्सीजन जान बचाने के लिए है न कि जान जाने का इसमें खतरा है।
कलेक्टर शहडोल ने बताया कि जिले के 112 गांव ऐसे हैं जहाँ एक भी कोविड पेशेन्ट नहीं है। हमारा प्रयास है कि उस गांव में कोई भी संक्रमित न हो। आज की बैठक में तीनों जिलों में उपस्थिति इस प्रकार रही जिला सीधी-
दिनांक 9 मई 2021 को दोपहर 12.00 बजे जिला सीधी की कोरोना नियंत्रण संबंधी वर्चुअव बैठक जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह, मंत्री खादय नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण की अध्यक्षता में हुई. जिला सीधी की बैठक में संसद सदस्य श्रीमती रीती पाठक, सीधी जिले के वरिष्ठ विधायक केदारनाथ शुक्ल,शररेन्दु तिवारी, कुंवर सिंह टेकाम, प्रभारी सचिव गुलशब बावरा(आईएएस), के अलावा कलेक्टर, एस.पी. जिले के अन्य अधिकारी के अलावा जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष इन्द्रशरण सिंह चौहान उपस्थित थे।जिला शहडोल-दिनांक 9 मई 2021 को दोपहर 1.00 बजे जिला शहडोल की कोरोना नियंत्रण संबंधी वर्चुअव बैठक जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह, मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण की अध्यक्षता में हुई. जिला शहडोल की बैठक में शहडोल जिले के वरिष्ठ विधायक , प्रभारी सचिव सुखवीर सिंह(आईएएस), के अलावा कलेक्टर, एस.पी. जिले के अन्य अधिकारी के अलावा जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह उपस्थित थे।जिला अनूपपुर-दिनांक 9 मई 2021 को 2.00 बजे जिला अनूपपुर की कोरोना नियंत्रण संबंधी वर्चुअव बैठक जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह, मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण की अध्यक्षता में हुई. जिला अनूपपुर की बैठक में, जिले के पुष्पराजगढ एवं कोतमा के विधायक प्रभारी सचिव सुखवीर सिंह आईएएस), पूर्व विधायक रामलाल रौतेल,मनोज अग्रवाल,सुदामा सिंह सिंग्राम,दिलीप जायसवाल, के अलावा कलेक्टर, एस.पी. जिले के अन्य अधिकारी के अलावा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम एवं जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

0 Comments