(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर जिले के जैतहरी निवासी पत्रकार संतोष गुप्ता उर्फ बेटी की मृत्यु के समाचार को बेहद पीड़ादायक व व्यथित करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि विश्वास ही नहीं हो रहा है, की संतोष जी अब इस दुनिया में नहीं है।उनका मेरे प्रति बेहद आत्मीयता व स्नेह था। उन्होंने कहा कि संतोष गुप्ता प्रमुख समाचार पत्रों से जुड़े हुये थे। संतोष के अकस्मात चले जाने से पत्रकारिता के क्षेत्र में जो रिक्तिता आई है उसकी पूर्ति करना संभव नहीं है।वे अपने सरल एवं सहज व्यवहार के कारण सभी के प्रिय एवं करीबी थे।मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने ईश्वर से प्रार्थना की कि ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं परिवारजनों, ईष्ट-मित्रों को इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

0 Comments