(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) खाद्य, नागरिक आपूर्ति, एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने 1 जून 2021 से प्रदेश में प्रारंभ होने जा रही अनलाॅक की प्रक्रिया के तहत दुकानदारों एवं उपभोक्ताओं को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं। आपने ‘‘नो मास्क नो सर्विस’’ का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों एवं उपभोक्ताओं पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने आज भोपाल में निवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अनूपपुर जिले में ‘‘अनलाॅक’’ के संबंध में जिले के कोविड प्रभारी प्रमुख सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग अनिरुद्ध मुखर्जी, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश गौतम समेत विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से चर्चा की।
प्रमुख सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग ने कहा कि जिन क्षेत्रों में संक्रमण है, वहां दुकानें खोलने के प्रस्ताव शासन को भिजवाएं जाएं तथा वहां नागरिकों को होम डिलेवरी की सुविधा दी जाए। आपने नगरीय क्षेत्रों में दुकानदारों एवं नागरिकों को वेक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सुश्री मीना आज निवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में ‘‘अनलाॅक’’ के संबंध में अपर जिला दण्डाधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिले के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों, मुख्य नगरपालिका अधिकारियों से चर्चा कर रही थीं।
कलेक्टर ने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी लोगों से बात कर शहरी क्षेत्र में 50 फीसदी दुकानें खोलने का निर्धारण करें। उन्होंने कहा कि दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाने का पालन कराना सुनिश्चित किया जाए। दुकानदार स्वयं भी मास्क लगाएं और उन ग्राहकों को सामान दें, जो मास्क लगाए हों। बगैर मास्क के आने वाले ग्राहकों को सामान देने वाले दुकानदारों की दुकानें सील कर दी जाएं। उन्होंने दुकानदारों को वैक्सीन लगवाने के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे शहरी क्षेत्र में वैक्सीनेशन शुरु कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने खण्ड चिकित्सा अधिकारियों से बात कर कैम्प लगाकर शत प्रतिशत दुकानदारों का वैक्सीनेशन कराने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने रेड जोन अथवा जहां ज्यादा पाॅजीटिव केस पाए गए हैं, उन क्षेत्रों में गाइडलाइन के दिशा निर्देषों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए। साथ ही ऐसे क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही बंद रखने के निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग ने कहा कि जिन क्षेत्रों में संक्रमण है, वहां दुकानें खोलने के प्रस्ताव शासन को भिजवाएं जाएं तथा वहां नागरिकों को होम डिलेवरी की सुविधा दी जाए। आपने नगरीय क्षेत्रों में दुकानदारों एवं नागरिकों को वेक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
शासन की गाइडलाइन का
एसडीएम कर ले होमवर्क-कलेक्टर
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे 1 जून 2021 से प्रदेश में आरंभ होने जा रही अनलाॅक की प्रक्रिया पर जिले में अमल के लिए दुकानें खोलने हेतु होमवर्क कर लें। कलेक्टर ने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों से कहा कि यह उन्हें सुनिश्चित करना है कि शासन की गाइडलाइन के मुताबिक 50 फीसदी दुकानों को खोलने के किस क्रम को अपनाया जाए। इसके लिए उन्होंने होमवर्क कर पूरी तैयारी करने के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर सुश्री मीना आज निवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में ‘‘अनलाॅक’’ के संबंध में अपर जिला दण्डाधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिले के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों, मुख्य नगरपालिका अधिकारियों से चर्चा कर रही थीं।
कलेक्टर ने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी लोगों से बात कर शहरी क्षेत्र में 50 फीसदी दुकानें खोलने का निर्धारण करें। उन्होंने कहा कि दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाने का पालन कराना सुनिश्चित किया जाए। दुकानदार स्वयं भी मास्क लगाएं और उन ग्राहकों को सामान दें, जो मास्क लगाए हों। बगैर मास्क के आने वाले ग्राहकों को सामान देने वाले दुकानदारों की दुकानें सील कर दी जाएं। उन्होंने दुकानदारों को वैक्सीन लगवाने के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे शहरी क्षेत्र में वैक्सीनेशन शुरु कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने खण्ड चिकित्सा अधिकारियों से बात कर कैम्प लगाकर शत प्रतिशत दुकानदारों का वैक्सीनेशन कराने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने रेड जोन अथवा जहां ज्यादा पाॅजीटिव केस पाए गए हैं, उन क्षेत्रों में गाइडलाइन के दिशा निर्देषों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए। साथ ही ऐसे क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही बंद रखने के निर्देश दिए।
0 Comments